newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: कौन है गोपाल केसावत? जिसके साथ वायरल हुई राहुल गांधी की तस्वीर, तो बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला

दरअसल, कांग्रेस नेता ने गुजरात की निचली अदालत द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के विरोध में हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन कांग्रेस नेता की याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। विदित हो कि बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी भारत जोड़ो यात्रा करके तो कभी ट्रैक्टर चालकर तो कभी खेत में हल चलाकर तो कभी विपक्षी एकजुटता की जमघट में सवार होकर मोदी सरकार के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अब उनकी यह कोशिश कितनी सफल हो पाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बता पाएगा, लेकिन उससे पहले उनकी एक ऐसी तस्वीर प्रकाश में आई है, जिसे लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हो चुकी है। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता व मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल की गोपाल केसावत के साथ तस्वीर साझा की है, जिसे लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है और लगे हाथों अपने गिरेबान में भी झांकने की नसीहत डे डाली है। आइए, अब जरा ये जान लेते हैं कि आखिर गोपाल केसावत कौन है, जिसकी तस्वीर राहुल के साथ अभी वायरल हो रही है।

बता दें बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक, गोपाल केसावत RAS भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं, गोपाल राज्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड का पूर्व चेयरमैन है जिसे राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। जिसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। इसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नीचे से ऊपर तक भ्रष्ट पार्टी है। राजस्थान सरकार राहुल गांधी ऐशो-आराम के लिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है। हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा, गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी। ध्यान दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस संदर्भ में बाकायदा ट्वीट भी किया है।

rahul gandhi 12

सनद रहे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों में मुख्तलिफ मसलों का सहारा लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वो इन मसलों के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक माहौल जन्म देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी यह कोशिश कितनी सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान दें कि आज राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। बता दें कि बीते दिनों में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल को मोदी सरनेम मामले में मिली दो साल की सजा को बरकरार रखा था।

Rahul Gandhi

दरअसल, कांग्रेस नेता ने गुजरात की निचली अदालत द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के विरोध में हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन कांग्रेस नेता की याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। विदित हो कि बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा था कि आखिर सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं, जिसके खिलाफ गुजरात के ही रहने वाले बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों कोर्ट ने राहुल को उक्त मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वायनाड से उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब ऐस़े में जिस तरह से वो वर्तमान में राजनीतिक दुश्वारियों से जूझ रहे हैं।