
नई दिल्ली। अभी तक सिर्फ और सिर्फ फिल्मों में सुना होगा कि एक सुंदर हसीना अपने हुस्न का जाल बिछाकर लोगों को फंसाती है और पैसे ऐंठती है लेकिन ऐसा मामला असल जिंदगी में देखने को मिला है, जहां एक कातिल हसीना अपनी सुंदरता के मोहपाश लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल कर रही थी। इस कातिल हसीना का नाम जसनीत कौर है,जोकि सोशल मीडिया का जाना माना नाम हैं। फिलहाल पुलिस ने जसनीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। तो चलिए जानते हैं कि जसनीत कौर आखिर हैं कौन, और कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाती थी।
अश्लील फोटोज के जरिए लोगों को फंसाती थी
जसनीत कौर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाती थी और इसी के बहाने बड़े और पैसे वाले लोगों को फंसाती थी। जसनीत कौर जिन लोगों से अपनी बातचीत बढ़ाती थी, उन्हें अपनी न्यूड फोटोज भेजती थी, जिसके बाद केस करने और बदनाम करने की धमकी देती थी। इस एवज में वो लोगों से मोटा पैसा ऐंठती थी। इतना ही नहीं, जब सामने वाला शख्स पैसे देने से इनकार कर देता तो वो गैंगस्टरों के जरिए धमकी दिलवाती थी और उन्हें डराती थी। पुलिस को मामले में ये भी पता चला है कि इस काम में जसनीत की मदद कांग्रेसी नेता लक्की संधू करता था।
View this post on Instagram
2 दिन की रिमांड पर जसनीत कौर
पुलिस को मामले की भनक तब लगी, जब जसनीत ने लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को फंसाने की कोशिश की। हसीना ने गुरबीर से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर अश्लील चैट को वायरल करने की धमकी दी थी। जिसके बाग गुरबीर मे मोहाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि जसनीत कौर का असल नाम राजवीर है। राजवीर ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट जसनीत के नाम से बना रखा है। इसी के जरिए वो लोगों को ब्लैकमेल करती थीं। फिलहाल जसनीत कौर उर्फ राजवीर पुलिस रिमांड पर हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला जा रहा है।