
नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर में बीती शाम 17 साल के कुणाल की हत्या के बाद से यह मामला छाया हुआ है। एक तरफ जहां कुणाल की मां और उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। इस बीच लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा की चर्चा हो रही है और इस हत्याकांड में उसके शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस भी हत्याकांड में जिकरा की संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दरअसल कुणाल की जिन लोगों ने हत्या की उसमें से एक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। साहिल भी सीलमपुर में ही कुणाल के घर के पास ही रहता है। जिकरा उसी साहिल की बहन है। गैंगस्टर हासिम बाबा गैंग के साथ जिकरा का कनेक्शन है। वो खुद को लेडी डॉन कहलाना पसंद करती है। कुछ लोगों का कहना है कि जिकरा गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रेंड है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जिकरा गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रेंड की बाउंसर थी। जिकरा बहुत ही दबंग है और उसे हथियारों का बहुत शौक है। जिकरा अपना एक गैंग चलाती है।
A video of this girl (Zikra)
She has an Alleged role in the murder of Kunal (17) that took place in New Seelampur, Delhi
The local residents say Hindus are being targeted
Police is probing the matter @DelhiPolice @CPDelhi @PMOIndia @HMOIndia https://t.co/mK3eBeDDHc pic.twitter.com/Qv0TGNvuRc
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) April 18, 2025
सीलमपुर में बहुत से लोग जिकरा से परेशान हैं और उससे खौफ भी खाते हैं। जिकरा सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालती रहती है। हाल ही में हथियारों की नुमाइश करते हुए उसने एक रील बनाई थी इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी फिलहाल उसे जमानत मिली हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जिकरा गैंग का लाला नाम के शख्स के साथ विवाद हो गया था। कुणाल लाला का दोस्त था और उस दिन विवाद में वो भी लाला की तरफ से शामिल था संभवत: इसीलिए कुणाल की हत्या की गई है।