newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Lady Don Zikra In Hindi? : कौन है लेडी डॉन जिकरा? दिल्ली के सीलमपुर में हुई कुणाल की हत्या में आ रहा नाम

Who Is Lady Don Zikra In Hindi? : दिल्ली के सीलमपुर में बीती शाम 17 साल के कुणाल की हत्या के बाद से यह मामला छाया हुआ है। कुणाल की मां और उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर में बीती शाम 17 साल के कुणाल की हत्या के बाद से यह मामला छाया हुआ है। एक तरफ जहां कुणाल की मां और उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। इस बीच लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा की चर्चा हो रही है और इस हत्याकांड में उसके शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस भी हत्याकांड में जिकरा की संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मृतक कुणाल की फाइल फोटो और उसकी हत्या के बाद मौजूद भीड़

दरअसल कुणाल की जिन लोगों ने हत्या की उसमें से एक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। साहिल भी सीलमपुर में ही कुणाल के घर के पास ही रहता है। जिकरा उसी साहिल की बहन है। गैंगस्टर हासिम बाबा गैंग के साथ जिकरा का कनेक्शन है। वो खुद को लेडी डॉन कहलाना पसंद करती है। कुछ लोगों का कहना है कि जिकरा गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रेंड है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जिकरा गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रेंड की बाउंसर थी। जिकरा बहुत ही दबंग है और उसे हथियारों का बहुत शौक है। जिकरा अपना एक गैंग चलाती है।

सीलमपुर में बहुत से लोग जिकरा से परेशान हैं और उससे खौफ भी खाते हैं। जिकरा सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालती रहती है। हाल ही में हथियारों की नुमाइश करते हुए उसने एक रील बनाई थी इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी फिलहाल उसे जमानत मिली हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जिकरा गैंग का लाला नाम के शख्स के साथ विवाद हो गया था। कुणाल लाला का दोस्त था और उस दिन विवाद में वो भी लाला की तरफ से शामिल था संभवत: इसीलिए कुणाल की हत्या की गई है।