नई दिल्ली। माहिरा खान…ये नाम अभी खासा सुर्खियों में है। सोशल मीडिया के मुख्तलिफ मंच पर इस नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक सिर्फ और सिर्फ माहिरा की ही चर्चा हो रही है। अब सवाल है कि आखिर क्यों माहिरा के नाम की चर्चा अभी जोर पकड़ रही है? आइए, विस्तार से जनाते हैं। दरअसल, माहिरा खान ने संसद में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। माहिरा ने अपनी तकरीरों में प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का बखान किया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अभी उनकी चर्चा हो रही है। इसके अलावा उनके द्वारा संसद में दिया गया भाषण भी काफी प्रभावशाली रहा। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने माहिरा के भाषण को खूब सराहा है।
बता दें कि संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अलग-अलग राज्यों से युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें माहिरा भी शामिल थीं, लेकिन माहिरा ने अपने भाषण सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज शामिल हुए थे। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। अब जानते हैं कि माहिरा ने किस विषय पर भाषण दिया था। दरअसल, माहिरा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत की अग्रणी भूमिका नामक विषय पर अपना भाषण दिया था। उनका यह भाषण काफी प्रभावशाली रहा। उनके भाषण के जवाब में तालियों के रूप में आई प्रतिक्रियाएं यह जाहिर करने के लिए पर्याप्त थीं कि मंच पर मौजूद गणमान्य उनके भाषण से मंत्रमुग्ध हो गए हैं। आइए, अब जानते हैं कि आखिर माहिरा कौन हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।
Voices of Youth!!
Congratulations Mahira Khan from Chhattisgarh for securing 3rd position in the National Youth Parliament Festival 2023.#NYPF2023 #NYPFWinner #YouthProgram #YuvaShakti@LokSabhaSectt @NYKS_CG @NykRaipur pic.twitter.com/5nb0Oy2JwI— NYKS India (@Nyksindia) March 2, 2023
कौन हैं माहिरा खान
24 वर्षीय माहिरा खान छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। माहिरा ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से स्नानतक किया है और वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का अध्ययन कर रही हैं। उधर, मीडिया से बातचीत के दौरान माहिरा ने अपने माता-पिता के बारे में भी बताया। माहिरा ने बताया कि उनके पिता मे बिजनेसमैन व माता गृहणी हैं। माहिरा ने बताती हैं कि शुरू से उन्हें समसामयिक मसलों के बारे में जानने की आतुरता रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने पत्रकारिता सरीखे विकल्प का चयन किया। तो ये थी माहिरा के बारे में संक्षिप्त जानकारी। लेकिन, आइए आगे जानते हैं कि आखिर माहिरा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर सोशल मडिया का माहौल कैसा है।
देखिए सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया