नई दिल्ली। बेशुमार खबरों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सोशल मीडिया के सभी बयानवीरों को सक्रिय कर दिया है। सभी सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कहने लगे। खबर थी कि Alt न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद पुलिस जुबैर के रिमांड की मांग कर सकती है। आज सुबह ही जुबैर को पूछताछ के लिए तलब किया गया था, जिसके बाद पर्याप्त सबूत प्राप्त होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मुख्तलिफ प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं, लेकिन इस बीच लोगों के जेहन में जुबैर के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आपको इस रिपोर्ट में जुबैर के बारे में तफसील से बताते हैं।
जानें कौन है मोहम्मद जुबैर (Who is Mohammed Zubair)
तो जुबैर ऑल्ट न्यूज के को-फाउडंर हैं, जो कि अपने साथी के साथ मिलकर Alt न्यूज नामक वेबसाइट का संचालन करते हैं। जिसमें वे मुख्तलिफ वेबसाइटों पर प्रकाशित होने वाली खबरों की फैक्ट चेकिंग के नाम पर उसे एजेंडे के रूप में तब्दील कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। बता दें कि एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस में जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उस पर आरोप था कि उसने धार्मिक भावनाओं को चोटिल करने का आरोप लगाया है। वहीं, आपको बता दें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ध्यान रहे कि उस पर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप भी लग चुके हैं।
Its easy to make fun of other’s god, religion, culture & scriptures, because there is no consequences.
Ironically its coming from same person who triggered an event that took entire nation on ransom, and the violent mayhem is still on..
Ever tried this for own …??? pic.twitter.com/dV7dDWTSAR
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) June 13, 2022
पुलिस के मुताबिक, उसे जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था। अब ऐसे में आगे चलकर जुबैर के खिलाफ क्या कुझ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहे टिकी रहेंगी।