newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Neha Singh Rathore: बिहार की “का बा” गाने वाली नेहा सिंह का यूपी से है सीधा कनेक्शन, जानें कैसे हो गई अचानक पॉपुलर

Who is Neha Singh Rathore: सिंगर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस में सिंगर से कई तीखे सवाल किए हैं। पुलिस का आरोप है कि नेहा सिंह का गाना सामाजिक तनाव और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।

नई दिल्ली। यूपी में का बा गाना गाने वाली फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर कल से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सिंगर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस में सिंगर से कई तीखे सवाल किए हैं। पुलिस का आरोप है कि नेहा सिंह का गाना सामाजिक तनाव और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। बता दें कि नेहा ने ‘का बा”  का दूसरा पार्ट 16 फरवरी को जारी किया था जिसमें वो लाल साड़ी पहनकर यूपी सरकार पर तंज कर रही हैं। तो चलिए अब डिटेल में जानते हैं कि आखिर नेहा सिंह कौन हैं और उनका यूपी से क्या नाता है।

बिहार की रहने वाली हैं नेहा सिंह

वैसे तो नेहा सिंह बिहार की रहने वाली है लेकिन इसके साथ ही वो उत्तर प्रदेश की बहु भी हैं। नेहा का जन्म कैमूर जिले के जलदहां गांव में हुआ था। नेहा ने अपनी ग्रेजुएशन कानपुर विश्वविद्यालय से की और साल 2018 में उनका पहला गाना रोजगर देब का करबा नाटक रिलीज के बाद सुपरहिट हुआ।

हालांकि इससे भी नेहा सिर्फ राज्य भर में फेमस हुईं लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब कोरोना में उन्होंने रवि किशन के गाने “यूपी में सब बा” का करारा जवाब अपने “का बा” गाने से दिया। देखते ही देखते ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों से भी गाने को भरपूर प्यार मिला।


यूपी के हिमांशु सिंह से की है शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रहने वाले हिमांशु सिंह से हुई थी। इस तरह वो भले ही यूपी सरकार पर निशाना साधती है लेकिन इसके साथ ही वो यूपी की बहु भी हैं। उन्होंने का बा के अलावा बलम दूल्हा बनके आना, डर के ठोकर खा ले, बिहार में का बा, हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहार काम देख ल..जैसे कई गाने गाए हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें का बा से ही मिली है।