newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Prasanna Shankar In Hindi? : कौन हैं प्रसन्ना शंकर? पत्नी पर लगाया है बेटे के अपहरण का आरोप

Who Is Prasanna Shankar In Hindi? : प्रसन्ना ने पत्नी और चेन्नई पुलिस पर खुद को परेशान करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी दिव्या शशिधर नौ साल बेटे को ‘किडनैप’ करके ले गई हैं। उधर, दिव्या का कहना था कि उनके बेटे को जबरन उससे छीन लिया गया।

नई दिल्ली। सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर खुद के बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। प्रसन्ना जानी मानी साफ्टवेयर कंपनी रिपलिंग के सह-संस्थापक हैं जोकि लगभग 10 बिलियन डॉलर की कंपनी है। प्रसन्ना ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी दिव्या शशिधर नौ साल बेटे को ‘किडनैप’ करके ले गई हैं। प्रसन्ना ने अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज कराया है। प्रसन्ना ने पत्नी और चेन्नई पुलिस पर खुद को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, दिव्या और मैं 10 साल से शादीशुदा हैं और हमारा एक 9 साल का बेटा है। हाल ही में हमारा तलाक हुआ, जब मुझे पता चला कि उसका अनूप नाम के एक व्यक्ति के साथ दिव्या का अफेयर चल रहा है। प्रसन्ना ने दिव्या और उसके कथित प्रेमी के बीच मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। प्रसन्ना ने कहा कि उनकी पत्नी ने भारत की बजाय अमेरिका में तलाक की अर्जी दी। अब उनकी पत्नी ने उनके 9 साल के बेटे के अमेरिका में कहीं छुपाकर रखा है। इससे पहले प्रसन्ना पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए थे।

दिव्या का कहना था कि उनके बेटे को जबरन उससे छीन लिया। दिव्या का कहना है कि प्रसन्ना ने उसे संपत्ति बंटवारे का मुद्दा सुलझाने के लिए भारत बुलाया और बेटे को उनसे छीन लिया। दिव्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ, यही वजह है मैंने चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिव्या ने प्रसन्ना शंकर पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग करने का भी गंभीर आरोप लगाया था। प्रसन्ना शंकर का पूरा नाम प्रसन्ना शंकरनारायणन है। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री ली है। रिपलिंग कंपनी के अलावा जनवरी 2023 में प्रसन्ना ने सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क कंपनी 0xPPL की भी स्थापना की थी।