
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप से मुलाकात की, उनको अपने हाथों से जूते पहनाए और उनकी 14 साल पहले ली गई प्रतिज्ञा को पूर्ण कराया। पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रामपाल कश्यप से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। दरअसल रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले शपथ ली थी जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता तब तक नंगे पैर रहूंगा। हालांकि मोदी को प्रधानमंत्री बने तो बहुत साल हो गए मगर रामपाल कश्यप की मोदी से मुलाकात नहीं हो पाई थी, इसलिए उनकी प्रतिज्ञा जारी थी।
मोदी आज जब हरियाणा के यमुनानगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे तब उन्होंने विशेष रूप से रामपाल कश्यप से मुलाकात की। उनको अपने बगल में बैठाया और उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया। इसके बाद मोदी ने उन्हें नए जूते दिए और खुद अपने हाथ से पहनाए। मोदी ने उनके कंधे पर हाथ रखकर पूछा जूते का साइज ठीक है। इसके बाद मोदी ने उन्हें भविष्य में कभी भी इस तरह का काम ना करने की सलाह के साथ एक सीख भी दी। मोदी ने उनसे कहा कि अब जूते पहनते रहना।
मोदी ने मीडिया पोस्ट पर लिखा, आज रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। मुझे उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं और मेरे प्रति उनके स्नेह का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से जो इस प्रकार की शपथ लेते हैं और अपने शरीर को कष्ट देते हैं, उनसे अनुरोध करना चाहता हूँ वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य करने का प्रण लें। किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जिससे समाज का उत्थान हो सके और जो राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हुआ हो।