newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Saira Bano In Hindi: कौन हैं सायरा बानो?, पुष्कर सिंह धामी ने सौंपा उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का अहम पद

Who Is Saira Bano In Hindi: सायरा बानो साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। सायरा बानो हमेशा कहती रहीं कि वो महिलाओं को उनके हक दिलाने के लिए लड़ती रहेंगी। अब महिला आयोग उपाध्यक्ष पद के जरिए वो ये काम कर सकेंगी।

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। सायरा बानो उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली हैं। वो तीन तलाक की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। सायरा बानो ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी जंग लड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सायरा बानो के पक्ष में ही फैसला सुनाया था। सायरा बानो का तीन तलाक संबंधी केस देशभर में चर्चित हुआ था। अब उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सायरा बानो की जिजीविषा को सम्मान देते हुए राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष जैसा अहम पद सौंपा है।

सायरा बानो का निकाह साल 2002 में इलाहाबाद के रहने वाले शख्स पर हुआ था। सायरा बानो ने ससुराल में घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद सायरा बानो को उनके पति ने सोशल मीडिया एप टेलीग्राम के जरिए तीन तलाक दे दिया था। इस तरह तलाक दिए जाने के खिलाफ सायरा बानो ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सायरा बानो का कहना था कि एक ही बार में तीन तलाक देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। उन्होंने एक साथ तीन तलाक देने पर रोक लगाने की अपील कोर्ट से की थी।

सायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में निकाह हलाला के इस्लामी रिवाज को भी चुनौती दी थी। उन्होंने मुस्लिमों में बहुविवाह प्रथा पर भी रोक लगाने की मांग कोर्ट से की थी। फिर सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को सायरा बानो के पक्ष और एक साथ तीन तलाक देने के खिलाफ फैसला सुनाया था। सायरा बानो साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। सायरा बानो हमेशा कहती रहीं कि वो महिलाओं को उनके हक दिलाने के लिए लड़ती रहेंगी। अब उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद मिलने के बाद सायरा बानो महिलाओं के उत्पीड़न और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाओं को रोकने की दिशा में काम कर सकेंगी।