
नई दिल्ली। देश में गणतंत्र दिवस की धूम है। राजपथ पर इस खास मौके पर अलग-अलग राज्यों ने अपनी झांकियां निकाली जिनमें उनकी सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। इन्हीं झांकियों में वायु सेना की भी झांकी शामिल थी जिसमें देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट शिवांगी सिंह भी शामिल रहीं। शिवानी अब ऐसी दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट बन गई है जिन्होंने वायु सेना की झांकी में हिस्सा लिया है। इससे पहले बीते साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायु सेना की झांकी में शामिल हुई थीं, जिसके बाद वो देश की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट बनी थी।
2017 में हुई थींं वायु सेना में शामिल
शिवांगी सिंह वाराणसी से ताल्लुक रखती हैं। साल 2017 में ये वायु सेना में शामिल हुई थीं। शिवांगी राफेल महिला लड़ाकू विमान पायलटों के वायु सेना के दूसरे बैच का हिस्सा बनी। राफेल में अपना हाथ आजमाने से पहले वो मिग-21 बाइसन विमान उड़ाती रही हैं। कारोबारी कुमारेश्वर सिंह की बेटी शिवांगी ने विज्ञान (Science) से ग्रेजुएशन करने के दौरान एयर NCC जॉइन कर सबसे पहले BHU में ही प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली। साल 2016 में शिवांगी को गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा मिला उनके लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनके इस साहस की सराहना की जा रही है। जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शिवांगी के लिए राफेल रानी शब्द का इस्तेमाल किया है।
Yesssss! You Show them Shivangi! You’re our RafaleRani ?????? https://t.co/gwJA7YuLC1
— anand mahindra (@anandmahindra) January 26, 2022
गोल्डन ऐरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा
शिवांगी सिंह पंजाब के अंबाला में स्थित वायुसेना से गोल्डन ऐरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा है। इस बार वायु सेना की झांकी का शीर्षक ‘भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन’ रहा। इस झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ ही अश्लेषा रडार का भी प्रदर्शन किया गया।
Country’s first woman Rafale fighter jet pilot Flight Lieutenant Shivangi Singh is a part of the Indian Air Force tableau as the @IAF_MCC band and marching contingent marches down the Rajpath#RepublicDay #RepublicDayIndia pic.twitter.com/n35YZ0xp4F
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2022
गौरतलब हो कि राफेल लड़ाकू विमान का पहला बैच 29 जुलाई 2020 को भारत आया था। फ्रांस से किए गए 36 लड़ाकू विमान सौदे में से अब तक देश में 32 राफेल आ चुके हैं बाकी चार बचे हुए राफेल इस साल अप्रैल तक आ सकते हैं।