newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Shubhra Ranjan, Whose Teaching Style Sparked Controversy? : कौन हैं शुभ्रा रंजन जिनके पढ़ाने के तरीके पर शुरू हुआ विवाद? पुलिस से कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

Who Is Shubhra Ranjan, Whose Teaching Style Sparked Controversy? : शुभ्रा रंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यूपीएससी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हुए भगवान राम की तुलना मुगल शासक अकबर से कर रही हैं। शुभ्रा रंजन के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

नई दिल्ली। यूपीएससी कोच शुभ्रा रंजन के पढ़ाने के तरीके को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल शुभ्रा रंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यूपीएससी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हुए भगवान राम की तुलना मुगल शासक अकबर से कर रही हैं। शुभ्रा रंजन के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनपर पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अंकित जैन नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने शुभ्रा रंजन का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये प्रभु राम की तुलना भारत के संसाधनों को लूटने वाले अकबर से कर रही हैं, क्या यह तुलना संभव भी है? अंकित ने दिल्लीपुलिस को ये वीडियो टैग करते हुए इस संदर्भ में कार्रवाई करने की मांग की।

मिस्टर सिन्हा नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी शुभ्रा रंजन का वीडियो शेयर करते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया। इस यूजर ने लिखा कि यूपीएससी कोच शुभ्रा रंजन मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की तुलना इस्लामिक आक्रमणकारी अकबर से कर रही हैं। इसे रोका जाना चाहिए और शुभ्रा रंजन को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

शुभ्रा रंजन के बारे में-

शुभ्रा रंजन यूपीएससी की कोचिंग आईएएस इंस्टीट्यूट की फाउंडर हैं। शुभ्रा यूपीएसएसी स्टूडेंट को पॉलीटिकल साइंस, इंटरनेशनल रिलेशन के सब्जेक्ट पढ़ाती हैं। शुभ्रा रंजन का एक यूट्यूब चैनल है जिसमें वो अपने क्लास के लेक्चर अपलोड करती रहती हैं। यूपीएससी की तैयारी करने वालों के बीच शुभ्रा काफी पॉपुलर हैं। इतना ही नहीं उनके पढ़ाए हुए कई स्टूडेंट्स यूपीएससी परीक्षा के टॉपर रहे हैं। आईएएस टीना डाबी भी शुभ्रा रंजन की स्टूडेंट रही हैं। टीना डाबी 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर रही हैं। 2022 की यूपीएससी टॉपर इशिता को भी शुभ्रा रंजन ने पॉलिटिकल साइंस पढ़ाई थी।