
नई दिल्ली।भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो आने वाली 22 जनवरी तक चलने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने रोज की तरह भगवान राम का भजन ट्वीट किया है और साउथ की सिंगर शिवश्री स्कंद प्रसाद (Sivasri Skandaprasad) की खूब तारीफ की है। उन्होंने सिंगर का गाना ट्वीट करते हुए लिखा-“कन्नड़ में शिवश्री स्कंद प्रसाद की ये प्रस्तुति प्रभु श्री राम की भक्ति की भावना को खूबसूरती से उजागर करती है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में बहुत मददगार साबित होते हैं”। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं शिवश्री स्कंद प्रसाद, जिनकी पीएम मोदी ने तारीफ की है।
This rendition by Sivasri Skandaprasad in Kannada beautifully highlights the spirit of devotion to Prabhu Shri Ram. Such efforts go a long way in preserving our rich cultural heritage. #ShriRamBhajanhttps://t.co/9wYmjhC4p5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024
कौन हैं शिवश्री स्कंद प्रसाद
बीटेक से ग्रेजुएट शिवश्री स्कंद प्रसाद एक तमिल परिवार से आती हैं और उनके खून में ही संगीत है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो तमिलनाडु के एक संगीत परिवार से आती हैं। शिवश्री संगीत के अलावा भरतनाट्यम में भी रूचि रखती हैं। उन्होंने तीन साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। सिंगर कई बार बता चुकी हैं कि संगीत उन्हें विरासत में मिला है। सिंगर के पिता जे स्कंद प्रसाद मृदंगम विद्वान है, जबकि उनके दादा जी भी म्यूजिशियन हैं।
View this post on Instagram
कई विज्ञापनों के लिए भी गाया गाना
शिवश्री स्कंद प्रसाद ने नारद गण सभा, श्री कृष्ण गण सभा और ब्रह्म गण सभा में परफार्म किया है और अपनी डांस कला का भी प्रदर्शन लिया है, जबकि भरतनाट्यम डांस का प्रशिक्षण वो एएस मुरली और आचार्य चूड़ामणि से लिया है। सिंगर फिलहाल ई-स्कूल आहुति चला रही हैं, जिससे वो कला और म्यूजिक में रूचि लेने वाले बच्चों को सिखाती हैं। सिंगर ने सिर्फ भजन ही नहीं गए हैं, उन्होंने कई मसाला ब्रांड के लिए जिंगल भी गाए हैं। जिसमें गोल्ड विनर, सरवाना स्टोर्स और शक्ति मसाला शामिल है। बता दें कि शिवश्री स्कंद प्रसाद सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और एक्टिव भी रहती हैं। उन्होंने 80 हजार लोग फॉलो करते हैं।