नई दिल्ली। अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी यूं तो अपने बिजनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं मगर इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्या है जिसके आगे गौतम अडाणी के लिए सारी दुनिया की दौलत कोई मायने नहीं रखती। आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे गौतम अडाणी को दुनिया की सारी दौलत फीकी लगती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो खुशनसीब कौन है? वो है गौतम अडाणी की सबसे छोटी पोती कावेरी, जो अभी सिर्फ 14 महीने की है और अपने बाबा गौतम अडाणी की सबसे लाडली है। यह बात हम नहीं कह रहे यह तो खुद गौतम अडाणी ने कही है।
इन आँखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है। 🙏 pic.twitter.com/yd4nyAjDkR
— Gautam Adani (@gautam_adani) April 2, 2024
अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी पोती कावेरी के साथ एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो में गौतम अडाणी अपनी पोती कावेरी को गोद में लेकर दुलार रहे हैं। इस फोटो के साथ अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने लिखा है इन आँखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है। कावेरी गौतम अडाणी के बेटे करन और बहु परिधि की तीसरी बेटी है और गौतम अडाणी की सबसे छोटी पोती है।
VIDEO | “I love to spend time with my granddaughters, they are my biggest stress reliever. I have only two worlds – work and a family, and for me, family is a great source of strength,” says Gautam Adani (@gautam_adani), Chairperson of Adani Group, during an event in #London.… pic.twitter.com/0PVKONOVN6
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024
इस फोटो में गौतम अडाणी और कावेरी के अलावा, कावेरी के पिता करन, उनकी मां परिधि, चाची और दादी भी नजर आ रही हैं। यह फोटो गौतम अडानी का उनके परिवार के साथ लगाव और अटूट जुड़ाव को दर्शाती है। यह फोटो 21 मार्च को लंदन के साइंस म्यूजियम में न्यू अडानी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी। लंदन में इसी कार्यक्रम के दौरान गौतम अडाणी ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उनके साथ मेरा सारा तनाव दूर हो जाता है, मेरी पोतियां मेरी सबसे बड़ी स्ट्रेस रिलीवर हैं। उन्होंने कहा कि मेरी केवल दो दुनिया हैं-काम और परिवार। मेरे लिए मेरा परिवार ताकत का एक बड़ा स्रोत है।