Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, जिसने पहुंचाया गालीबाज नेता को सलाखों के पीछे, BJP सांसद की चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा

Shrikant Tyagi Case: अब इस वायरल हो रही चिट्ठी से साफ है कि पीड़ित महिला मेरठ के सांसद की रिश्तेदार है। वर्तमान में राजेंद्र अग्रवाल मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद हैं। इस चिट्ठी में सांसद की तरफ से श्रीकांत त्यागी के परिवार को लेकर सहानुभूति भी जताई है।

रितिका आर्या Written by: August 16, 2022 1:04 pm

नई दिल्ली। जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश इस वक्त काफी चर्चा में है। राज्य के नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता के बाद चर्चा में आए श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) से जुड़े मामले को लेकर समय-समय पर ताजा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें, गालीबाज नेता को महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। आज श्रीकांत त्यागी केस की सुनवाई होनी है। महिला से छेड़छाड़ मामले में लोअर कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आज मंगलवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट की तरफ से इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को केस डायरी के साथ आने के लिए कहा गया है। अभी वर्तमान में श्रीकांत त्यागी ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में हैं। त्यागी के साथ ही मामले में बीजेपी (BJP) सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) भी चर्चा में हैं। वहीं, अब मामले में पीड़ित महिला को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

महेश शर्मा की चिट्ठी हुई वायरल

त्यागी समाज की ओर से विरोध की खबरों के बीच बीजेपी सांसद महेश शर्मा एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है। इस वायरल हो रही चिट्ठी में पीड़ित महिला को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। चिट्ठी में बीजेपी सांसद ने लिखा, “मुझे मेरे वरिष्ठ साथी और मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है। उनकी मदद की उन्होंने फोन कर अपेक्षा की थी। जिसके बाद मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी से फोन पर बात की, उसके उपरांत पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।”

श्रीकांत त्यागी के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई

अब इस वायरल हो रही चिट्ठी से साफ है कि पीड़ित महिला मेरठ के सांसद की रिश्तेदार है। वर्तमान में राजेंद्र अग्रवाल मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद हैं। इस चिट्ठी में सांसद की तरफ से श्रीकांत त्यागी के परिवार को लेकर सहानुभूति भी जताई है। सांसद ने लिखा है, “घटना के बाद से ही मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि मैं किसी एक समाज के खिलाफ बोले रहा हूं। ऐसी चीजों को देखकर और सुनकर मेरा मन दुखी है। मैं इस क्षेत्र का ऋणी हूं। मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गए। मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है।” खैर अब देखना होगा कि मामले पर अब क्या नया हमें देखने को मिलता है। क्या Shrikant Tyagi के दिन जेल में ही कटेंगे या फिर मिल जाएगी बेल…