
नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सूबे की सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसकी ताजपोशी होगी? हालांकि, चर्चा में एक या दो नहीं, बल्कि कई नाम हैं। लेकिन, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि आलाकमान किसके नाम पर सहमति की मुहर लगाता है। इस संदर्भ में आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है। बता दें कि राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी। ऐसे में सूबे की कमान किसे सौंपी जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में मची उथल-पुथल से रूबरू होने के लिए न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।
LIVE UPDATE:-
उधऱ, बाबा बालकनाथ ने भजन लाल शर्मा के सीएम बनाए जाने पर कहा कि अब प्रदेश में चहुंओर विकास की बयार बहेगी।
#WATCH | BJP declares Rajasthan CM name, party MP Balak Nath says, “CM Bhajanlal Sharma, Deputy CMs Diya ji and Bairwa Ji and Speaker Devnani ji together will take the state forward.” pic.twitter.com/DCEhWlMXET
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजन लाल शर्मा को सीएम पद के लिए चुने जाने पर राजेंद्र राठौर ने कहा कि, ‘”यह एक शानदार निर्णय है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को मौका दिया जा रहा है? एक ऐसा व्यक्ति जिसने गरीबी को करीब से देखा है, जिसने एक आम आदमी का जीवन जीया है और जो आम आदमी का दर्द समझता है। मौका दिया है। यह बहुत अच्छा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का चहुंमुखी विकास होगा…”
#WATCH | On Bhajanlal Sharma being elected as the CM, Rajasthan BJP leader Rajendra Rathore says, “This is a fantastic decision. What can be a bigger thing than a ground-level worker being given the opportunity? A man who has seen poverty closely, has led the life of a common man… pic.twitter.com/r0FOWqnqHZ
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बीजेपी अध्य़क्ष सीपी जोशी ने कहा कि, ‘वह लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं… यह बहुत खुशी का क्षण है कि राजस्थान के सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।’
#WATCH | Rajasthan BJP president CP Joshi says, “…He has been serving the party delicately for a very long time… It is a very joyful moment that Bhajanlal Sharma’s name has been announced for the CM post of Rajasthan…” pic.twitter.com/LA61LUkrzX
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजन लाल शर्मा अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs meets Governor Kalraj Mishra to stake claim to form the government in the state pic.twitter.com/l7jDeq7uFq
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वहीं, भजन लाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी राजभवन के लिए रवाना हो चुकी हैं।
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Deputy CM-designate Diya Kumari leaves after the BJP legislative party meeting. pic.twitter.com/0iirmd8d7C
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजन लाल शर्मा अपने समर्थकों के साथ सरकार बनाना का दावा पेश करने के लिए राजभवन के लिए निकल चुके हैं।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma on his way to Raj Bhawan in Jaipur, to stake claim to form government in the state pic.twitter.com/CFC41Me3rR
— ANI (@ANI) December 12, 2023
भजन लाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। भजन लाल सांगानेर से विधायक हैं। इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। वहीं, वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्य़क्ष बनाया गया है।
#WATCH | BJP names Bhajanlal Sharma as the new Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/j3awHnmH7k
— ANI (@ANI) December 12, 2023
BJP leader Bhajanlal Sharma to be the new Chief Minister of Rajasthan. pic.twitter.com/72cYEd8u94
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वसुंधरा राजे को प्रस्तावक बनाया गया है। विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे सीएम का प्रस्ताव रखेगी। वसुंधरा राजे के हाथों में एक पर्ची सौंपी गई है, जिसमें राजस्थान के नए सीएम का नाम दर्ज है। अब वो किसके नाम का प्रस्ताव रखती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
#WATCH | Rajasthan BJP Legislature Party meeting gets underway in Jaipur pic.twitter.com/sKWQTWdAG6
— ANI (@ANI) December 12, 2023
विधायक दल की बैठक जारी है। बताया जा रहा है कि किसी महिला को सीएम की कमान सौंपी जा सकती है।
विधायक दल की बैठक से पूर्व सामूहिक फोटो सेशन हुआ, जिसमें वसुंधरा राजनाथ सिंह के साथ बैठीं हुईं नजर आईं। वसुंधरा राजे के बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां करती हुई नजर आ रही हैं।
ऐसे में अब आगे प्रदेश की राजनीति को लेकर क्या कुछ फैसला लिया जाता है। ये तो फिलहाल विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा।
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says, “…Apne liye kuchh maangne jaane se behtar, main marna samjhunga…Isiliye meine kaha tha main dilli nahi jaunga.” pic.twitter.com/pnWaAd9Wqm
— ANI (@ANI) December 12, 2023
दीया कुमारी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुकी हैं, जो कि कुछ देर में शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी। दीया कुमार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में रेखांकित किया जा रहा है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे होटल ललित में वन टू वन मुलाकात हो रही है। सनद रहे कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद को पाने के लिए अडी हुई हैं।
इसके अलावा सुनील बंसल, और सतीश पुनिया को बीजेपी कार्यालय बुलाया गया है। माना जा रहा है कि ये दोनों भी विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे, जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा होगी।
जयपुर पहुंचे राजस्थान सिंह, विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं, जहां वो कुछ ही देर में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे, जहां प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। फिलहाल, चर्चा मं कई नाम शामिल है। अब ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किस नाम पर सहमति की मुहर लगाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
#WATCH | BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi arrive in Jaipur.
They were received by former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje. pic.twitter.com/BB2dxlxAiO
— ANI (@ANI) December 12, 2023
जयपुर के लिए रवाना हुए राजस्थान
राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी जयपुर विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि राजस्थान के साथ विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी जयपुर पहुंचे हैं।
तीनों पर्यवेक्षकों को रिसीव करने वसुंधरा राजे पहुंच सकती हैं
राजधानी जयपुर में तीनों पर्यवेक्षकों को रिसीव करने पूर्व सीएम व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पहुंच सकती हैं।
1:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
12: 30 बजे राजनाथ सिंह दिल्ली से रवाना हुए, जिसके बाद वो करीब 1: 30 के आसपास जयपुर पहुंच सकते हैं, जहां उन्हें वसुंधरा राजे रिसीव कर सकती हैं, जिसके बाद वो ललित होटल में विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं।
115 विधायकों में से कोई भी बन सकता है सीएम – जोगेश्वर गर्ग
BJP विधायक जोगेश्वर गर्ग ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि, “115 विधायकों में से कोई भी सीएम बन सकता है.“
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि 115 विधायकों में से कोई भी सीएम की कुर्सी पर विराजमान हो सकता है। उधर, राजेंद्र राठौर ने बताया कि आज का दिन राजस्थान की राजनीति में ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।
बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मीडिया से बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की परिपाटी के आधार पर ही राजस्थान के सीएम का चयन किया जाएगा।
उधर, बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान आज राजस्थान की राजनीति को ध्यान में रखते हुए बीजेपी एक ऐसा कदम उठाएगी, जिससे हर कोई चौंक जाएगा। ध्यान दें, इससे पहले मध्य प्रदेश में भी सीएम पद के लिए बीजेपी ने मोहन यादव के नाम का चयन कर सभी हतप्रभ कर दिया था।
शाम 5 बजे सबकुछ हो जाएगा स्पष्ट
उधर, बीजेपी नेता सीपी जोशी ने कहा कि आज शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सियासी ऊहापोह पर विराम लग जाएगा।
शुरू हो गया बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
वहीं, राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो चुका है। कार्यकर्ताओं में जोश अपने चरम पर है। सभी अपने चहेते विधायकों को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरोकारी कर रहे हैं।
10 बजे वुसंधरा से हुई थी विधायकों की मुलाकात
इससे पहले गत रविवार को वसुंधरा राजे से विधायकों ने मुलाकात की थी। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई।