
नई दिल्ली। वापस ली जा चुकी नई आबकारी नीति मामले को लेकर मचे सियासी भूचाल के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों की बैठक बुलाई। जिसमें सभी विधायक शामिल हुए। ईडी द्वारा जारी किए गए समन के बीच मुख्यमंत्री की इस बैठक ने दिल्ली की सियासत में हलचल बढ़ा दी। कयासबाजी का बाजार गुलजार हो गया कि आखिर मुख्यमंत्री ऐसा क्या फैसला लेने जा रहे हैं कि एकाएक बैठक बुलाने की नौबत आ गई। किसी को लगा कि शायद दिल्ली में जारी विकराल प्रदूषण के कहर को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई है, तो किसी को लगा कि नई आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को जारी किए गए समन को लेकर यह बैठक बुलाई गई है, लेकिन पुख्ता तौर पर किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी कि आखिर यह बैठक क्यों आहूत की गई है?
ध्यान दें, बीते 30 अक्टूबर को नई आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को समन जारी किया गया था, ताकि उनसे पूछताछ की जा सकें, लेकिन आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। वो मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चुनावी राज्य मध्य प्रदेश रवाना हो गए थे, जहां उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि जिस दिन चुनावी नतीजे आएंगे, उस मैं शायद जेल में रहूंगा। बता दें कि उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या अब मुख्यमंत्री यह स्वीकार कर चुके हैं कि वो जेल जाएंगे?
सनद रहे कि आबकारी नीति मामले में अब तक आप के तीन बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें सबसे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम शामिल है। वहीं, बीते दिनों जब इस मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा, तो दिल्ली की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। इतना ही नहीं, बीजेपी ने तो बयान जारी कर यहां तक कह दिया कि अब केजरीवाल को सलाखों के पीछे जाना होगा। उधर, आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है, जिससे खौफ में आकर केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हमारे विरोध में कर रही है।
#WATCH | Delhi: AAP Minister Saurabh Bhardwaj says, ” The way the atmosphere is, very soon we all will be going to jail, the kind of preparations PM Modi is doing, rest of the cabinet colleagues along with CM will be going to jail. Maybe Atishi will be in jail number 1, I will be… pic.twitter.com/B1wMoF2Czs
— ANI (@ANI) November 6, 2023
वहीं, विधानसभा में बैठक संपन्न होने के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज हुंकार भरते हुए केंद्र की मोदी सरकार को बड़ा संदेश दिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘”जिस तरह का माहौल है, बहुत जल्द हम सब जेल जाएंगे, जिस तरह की तैयारी पीएम मोदी कर रहे हैं, सीएम समेत कैबिनेट के बाकी साथी भी जेल जाएंगे। हो सकता है आतिशी जेल नंबर 1 में होंगी, मैं “जेल 2 में होंगे और कोई और जेल 3 में होगा, इसलिए हम कैबिनेट बैठकों के लिए एकत्र होंगे। हम बैठकें करेंगे और निर्णय लिए जाएंगे और जो विधायक जेल के बाहर होंगे, वे उन्हें लागू करेंगे।” बहरहाल, अब आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी का इस पूरे मामले में क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।