नई दिल्ली। कर्नाटक के चुनाव संपन्न हो गए हैं। शाम पांच बजे तक 50 फीसद से भी अधिक का वोटिंग का आंकड़ा दर्ज किया गया। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। वैसे तो नतीजों का ऐलान आगामी 13 मई को होगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जैसे ही एग्जिट पोल आए तो यकीन मानिए कांग्रेस खेमे में खिलखिलाहट आ गई। आखिर आए भी क्यों ना। ऐसी सूरत में जब पार्टी का सूपड़ा साफ होने की कगार पर है और खबर आ रही हो कि कर्नाटक जैसे राज्य में पार्टी सरकार बनाने जा रही हैं, तो पार्टी नेताओं का खुशी से झूम उठना लाजिमी ही होगा।
वहीं, कांग्रेस को मिल रहे इस सुखद संकेत को प्रदेश में वर्षों से चले आ रहे सत्ता परिवर्तन के रिवाज से जोड़कर भी देखा जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि जहां अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस के दबदबे का संकेत दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ से कुछ ऐसे भी एग्जिट पोल हैं, जो कि सूबे में बीजेपी की राह तैयार कर रहे हैं, जिसमें से पहला जन की बात और दूसरा है न्यूज नेशन का सीजीएस। आइए इस रिपोर्ट में दोनों एग्जिट पोल पर एक नजर डालते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है।
क्या कहता है जनता का मिजाज
सबसे पहले बात जन की बात की करते हैं, तो आपको बता दें कि प्रदेश की 224 सीटों में बीजेपी के खाते में 94 से 117 सीटें जाने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 91 से 106 सीटें जाने की बात कही है। ध्यान रहे कि प्रदेश में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की दरकार होगी। ऐसी सूरत में कांग्रेस सत्ता की चौहद्दी से दूर नजर आ रही है। वहीं, जेडीएस की बात करें तो पार्टी महज 14 से 24 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है। ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जन की बात ने बीजेपी के सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है, जबकि अन्य एजेंसियां कांग्रेस का दबदबा होने की बात कह रही है।
क्या है न्यूज नेशन का एग्जिट पोल
उधर, अगर न्यूज नेशन सीडीए, तो इसने बीजेपी के खाते में 114 सीटें जाने की बात कही है। इसके अलावा बीजेपी के खाते में 86 सीटें आने की बात कही गई है। वहीं, जेडीएस के खाते में 21 सीटें आने की बात कही गई है। उधर, अन्य दलों के खाते में 3 सीटें आने की बात कही है। ऐसी सूरत में जब अधिकांश दल प्रदेश में कांग्रेस के आने का संकेत दे रहे हैं, तो ऐसे में इन दोनों एग्जिट पोलों ने बीजेपी के सत्ता में आने का संकेत देकर सभी चौंका दिया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।