नई दिल्ली। बिहार कैडर के तेजतर्रार आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवदीप मौजूदा समय में बिहार के पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर तैनात थे। लांडे ने अपने इस्तीफे की खबर खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपने आगे की योजना को लेकर भी थोड़ा बहुत हिंट दिया है। हालांकि उनका कहना है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है।
वरिष्ठ IPS Officer Shivdeep Lande ने इस्तीफे की वजह बता दी है, सुनिए उनहोंने मीडिया के सामने क्या कहा. #ipsShivdeep #ShivdeepLande #bigBreaking #biharNews pic.twitter.com/rAz8yuQuPf
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) September 19, 2024
मूल से महाराष्ट्र के अकोला जिले के विदर्भ के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। बिहार में खनन माफिया से लेकर अन्य अपराधी शिवदीप लांडे के नाम से कांपते हैं। शिवदीप का नाम उन अफसरों में लिया जाता है जिनके आगे किसी की सिफारिश नहीं चलती। शिवदीप अपने डेप्यूटेशन पीरियड के दौरान महाराष्ट्र एटीएस के डीआईजी पद पर भी रह चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के बारे में बताते हुए शिवदीप वामनराव लांडे ने लिखा, प्रिय बिहार, पिछले 18 सालों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से ऊपर माना है। बतौर सरकार सेवक अगर मेरे कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
वहीं, एक आईपीएस का इस तरह से अचानक नौकरी छोड़ देना चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग शिवदीप वामनराव लांडे की भविष्य की योजना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि लांडे आईपीएस की नौकरी छोड़कर अब राजनीति के मैदान में उतरने वाले हैं।