newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CJI Justice DY Chandrachud Became Emotional While Giving Farewell Speech : फेयरवेल स्पीच देते भावुक हुए सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आखिर क्यों मांगी माफी? सोशल मीडिया ट्रोलर्स की ली चुटकी

CJI Justice DY Chandrachud Became Emotional While Giving Farewell Speech : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो तो कृपया मुझे माफ कर दें। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं शायद पूरे सिस्टम में सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाने वाला जज हूं। लेकिन मैं सोच रहा हूं, सोमवार से क्या होगा, क्योंकि मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ का आज अंतिम कार्यदिवस था। वो 10 नवम्बर रविवार को रिटायर हो रहे हैं। आज अपने काम के आखिरी दिन सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में फेयरवेल स्पीच दी। इस दौरान अपने अनुभवों और जीवन से जुड़ी पुरानी यादों को शेयर करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ कुछ भावुक हो गए। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा ‘मिच्छामी दुक्कड़म’। इस शब्द का उपयोग क्षमा मांगने के उद्देश्य से किया जाता है। सीजेआई ने कहा कि अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो तो कृपया मुझे माफ कर दें। इस दौरान सीजेआई ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स की चुटकी भी ली।

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे आशा है, आप जानते होंगे कि मुझे कितनी ट्रोलिंग मिली है। मैं शायद पूरे सिस्टम में सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाने वाला जज हूं। इस पर मैं केवल एक शायरी कहूंगा- ‘मुख़ालफ़त से मेरी शख़्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूँ’। सीजेआई ने ट्रोलर्स पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सोच रहा हूं, सोमवार से क्या होगा क्योंकि मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे। सीजेआई की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग जोर हंस पड़े। अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ बोले, इतने बड़े सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने पिता से मिली एक सीख के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे पिता ने पुणे में यह छोटा सा फ्लैट खरीदा था। मैंने उनसे पूछा, आप पुणे में फ्लैट क्यों खरीद रहे हैं? हम कब वहां जाकर रहने वाले हैं? उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मैं वहां रहने के लिए कभी नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा, मुझे यह भी नहीं पता कि मैं कब तक तुम्हारे साथ हूं। लेकिन एक काम करना, जज के रूप में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक इस फ्लैट को बनाए रखना। सीजेआई बोले, जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा, अगर कभी ऐसा महसूस हो कि आपकी नैतिक अखंडता या आपकी बौद्धिक अखंडता से समझौता हो रहा है तो आपको पता हो कि आपके सिर पर छत है। एक वकील या न्यायाधीश के रूप में कभी भी अपने आप को समझौता करने की अनुमति न दें क्योंकि आपके पास अपना कोई स्थान नहीं है।

सीजेआई बोले, मैं आपको बस यह बताना चाहता हूं कि हमने जो कुछ बदलाव किए हैं, वे मेरे दृढ़ विश्वास के अनुरूप हैं कि सूरज की रोशनी सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है। मुझे पता है कि कई तरीकों से मैं अपने निजी जीवन को सार्वजनिक रूप से सबके सामने लाया हूं, और जब आप अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक तौर पर उजागर करते हैं, आप खुद को आलोचना के लिए उजागर करते हैं, खासकर आज के सोशल मीडिया के युग में, लेकिन मेरे कंधे उन सभी आलोचनाओं को स्वीकार करने के लिए पर्याप्त हैं जिनका हमने सामना किया है।