newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Kalyan And Prakash Raj On Tirupati Prasadam Controversy : तिरुपति प्रसादम विवाद पर आखिर क्यों आमने-सामने आए पवन कल्याण और प्रकाश राज?

Pawan Kalyan And Prakash Raj On Tirupati Prasadam Controversy : आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विजयवाड़ा के श्री कनक दुर्गा मंदिर में ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान में भाग लिया। इसी बात को लेकर अभिनेता प्रकाश राज ने टिप्पणी की जिस पर पवन कल्याण ने भी उनको नसीहत दे दी।

नई दिल्ली। तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का मामला सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विजयवाड़ा के श्री कनक दुर्गा मंदिर में ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों को साफ किया। वहीं पवन कल्याण के इस अनुष्ठान को लेकर और अभिनेता प्रकाश राज ने उन पर निशाना साधा है। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने भी प्रकाश राज पर पलटवार करते हुए उनको नसीहत दी है।

डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा था कि वह तिरुपति के लड्डू में पशु वसा की कथित मिलावट के लिए भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे। उन्होंने कहा था मैं सनातन धर्म का पालन करता हूं, धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा एकतरफा नहीं हो सकती इसमें सभी धर्मों को समान रूप से आदर देना होगा। इस पर अभिनेता प्रकाश राज ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह उस राज्य में हुआ है जहां आप डिप्टी सीएम हैं। कृपया जांच करें, दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएं क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उछाल रहे हैं, हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव है (केंद्र में आपके मित्रों को धन्यवाद)।

इस पर पवन कल्याण ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रकाश राज, मैं आपका सम्मान करता हूं। लेकिन जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए। पवन ने कहा कि मेरे लिए सनातन धर्म सबसे ज्यादा महत्व रखता है और इस मामले में हर हिंदू को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि प्रकाश राज की इसमें क्या भूमिका है? वो क्यों मेरी आलोचना कर रहे हैं, मैंने  सनातन की बात की है, किसी धर्म का अपमान नहीं किया।