
नई दिल्ली। तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का मामला सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विजयवाड़ा के श्री कनक दुर्गा मंदिर में ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों को साफ किया। वहीं पवन कल्याण के इस अनुष्ठान को लेकर और अभिनेता प्रकाश राज ने उन पर निशाना साधा है। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने भी प्रकाश राज पर पलटवार करते हुए उनको नसीहत दी है।
VIDEO | Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan (@PawanKalyan) participates in ‘purification’ rituals at Vijayawada’s Sri Kanaka Durga temple.
Deputy CM Pawan Kalyan had said he will undertake an 11-day penance to propitiate Lord Venkateswara for the alleged adulteration of animal… pic.twitter.com/WPSjhSzo09
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा था कि वह तिरुपति के लड्डू में पशु वसा की कथित मिलावट के लिए भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे। उन्होंने कहा था मैं सनातन धर्म का पालन करता हूं, धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा एकतरफा नहीं हो सकती इसमें सभी धर्मों को समान रूप से आदर देना होगा। इस पर अभिनेता प्रकाश राज ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह उस राज्य में हुआ है जहां आप डिप्टी सीएम हैं। कृपया जांच करें, दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएं क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उछाल रहे हैं, हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव है (केंद्र में आपके मित्रों को धन्यवाद)।
Dear @PawanKalyan …It has happened in a state where you are a DCM .. Please Investigate ..Find out the Culprits and take stringent action. Why are you spreading apprehensions and blowing up the issue Nationally … We have enough Communal tensions in the Country. (Thanks to your… https://t.co/SasAjeQV4l
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 20, 2024
इस पर पवन कल्याण ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रकाश राज, मैं आपका सम्मान करता हूं। लेकिन जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए। पवन ने कहा कि मेरे लिए सनातन धर्म सबसे ज्यादा महत्व रखता है और इस मामले में हर हिंदू को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि प्रकाश राज की इसमें क्या भूमिका है? वो क्यों मेरी आलोचना कर रहे हैं, मैंने सनातन की बात की है, किसी धर्म का अपमान नहीं किया।