newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2036 Olympic Games In India: आखिर पीएम मोदी ने 2036 के ओलंपिक गेम्स भारत में कराने की बात क्यों कही?, क्या ये गेम्स पहले नहीं हो सकते? जानिए इन सवालों का जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन में कहा कि भारत अब ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2036 के ओलंपिक गेम्स भारत में कराने के लिए देश बहुत उत्साहित है।

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन में कहा कि भारत अब ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2036 के ओलंपिक गेम्स भारत में कराने के लिए देश बहुत उत्साहित है। मोदी ने कहा कि इसके लिए हम अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं करेंगे। ओलंपिक गेम्स कराना 140 करोड़ भारतीयों का बरसों पुराना सपना है। पीएम मोदी का ये बयान साफ कर देता है कि खेलों और खासकर ओलंपिक के प्रति उनकी सरकार क्या सोच रखती है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि मोदी ने अब से 13 साल बाद ओलंपिक कराने की बात आखिर क्यों कही? क्या ओलंपिक गेम्स इससे पहले भारत में नहीं कराए जा सकते? इन सवालों का जवाब हम बताते हैं। पहले आप सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा है।

दरअसल, भारत को 2036 से पहले ओलंपिक की मेजबानी नहीं मिल सकती। मेजबानी के लिए देश चुनने का काम काफी पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी करती है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने अगले 3 ओलंपिक के लिए देशों का चयन कर भी लिया है। साल 2024 यानी अगले साल के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में होने जा रहे हैं। फिर 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलेस में ओलंपिक गेम्स होंगे। इसके बाद 2032 में ओलंपिक गेम्स ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में कराने का फैसला इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया है। ऐसे में भारत 2036 के ओलंपिक खेल कराने के लिए ही दावेदारी कर सकता है। भारत ने इससे पहले कभी ओलंपिक की दावेदारी नहीं की। ओलंपिक गेम्स को शुरू हुए 127 साल हो चुके हैं।

paris olympic games
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 के ओलंपिक गेम्स होने हैं।

भारत में अगर ओलंपिक होते हैं, तो ये किस शहर में कराए जाएंगे। अब तक भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स कराए हैं। दोनों ही प्रतियोगिताओं को दिल्ली में कराया गया। अब माना ये जा रहा है कि ओलंपिक के लिए गुजरात के अहमदाबाद की तरफ से दावेदारी पेश की जाएगी। दरअसल, मोदी ने गुजरात का सीएम और अब पीएम रहने के दौरान वहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। अहमदाबाद में तमाम बड़े स्टेडियम बनाए गए हैं। अहमदाबाद को अगर ओलंपिक की मेजबानी का मौका मिलता है, तो 13 साल में यहां ओलंपिक गेम्स के लिए और भी तमाम इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का भारत को मौका मिल जाएगा। अब आपको बताते हैं कि पेरिस में अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स में कितने ईवेंट होंगे। पेरिस ओलंपिक में कुल 306 ईवेंट शामिल किए गए हैं। यानी यहां 306 तरह के खेल होंगे। इन ईवेंट में ब्रेकिंग यानी ब्रेक डांस को पहली बार शामिल किया गया है। ब्रेकिंग में फुटवर्क और एथलेटिक्स के मूव यानी बैक और हेड स्पिन करना भी होगा। इस दौरान एथलीट्स का तकनीकी कौशल, शैली, गति, रिदम, ताकत, फुर्ती और रचनात्मकता को आंका जाएगा।