newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Doval’s Old Video Viral Amid Balochistan Train Hijack : बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक कांड के बीच क्यों वायरल हो रहा अजित डोभाल का पुराना वीडियो?

Ajit Doval’s Old Video Viral Amid Balochistan Train Hijack : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजित डोभाल ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि अगर आप हम पर 100 पत्थर फेंकते हैं तो हम 90 रोक सकते हैं मगर फिर भी 10 पत्थर हमें चोटिल कर सकते हैं। अगर पाकिस्तान को यह लगता है कि भारत का रुख सिर्फ रक्षात्मक रवैए का है तो यह उसकी गलत फहमी है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। पाक सेना ने बलोच लिबरेशन आर्मी के 33 विद्रोहियों को मार कर सभी बंधकों को रिहा करा लिया है। पाक पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने अपनी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए इस हाईजैक प्रकरण में भारत का नाम घसीटा था। इस बीच भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोभाल बलूचिस्तान को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजित डोभाल ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि अगर आप हम पर 100 पत्थर फेंकते हैं तो हम 90 रोक सकते हैं मगर फिर भी 10 पत्थर हमें चोटिल कर सकते हैं। अगर पाकिस्तान को यह लगता है कि भारत का रुख सिर्फ रक्षात्मक रवैए का है तो यह उसकी गलत फहमी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया तो पाकिस्तान सामना नहीं कर पाएगा। डोभाल ने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अगर इस तरह की घटना को दोहराने का प्रयास किया तो भारत की रणनीति शिफ्ट हो जाएगी और वो बलूचिस्तान खो देंगे।

डोभाल ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप एक बार तो मुंबई कर सकते हैं मगर बलूचिस्तान को खो भी सकते हैं। इसके लिए ना तो आमने सामने का युद्ध होगा और ना ही सैनिकों को तैनात करने की जरूरत पड़ेगी, अगर वो समझते हैं कि चाल सिर्फ उन्हें ही आती हैं तो ऐसा नहीं है जरूरत पड़ने पर हम भी चाल चल सकते हैं। गौरतलब है कि बलोच लिबरेशन आर्मी स्वतंत्र बलूचिस्तान के लिए लड़ रहे हैं। इस विद्रोही संगठन को पाकिस्तान और अमेरिका ने आतंकी घोषित कर रखा है।