newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Japan Visit: पीएम की जापान यात्रा क्यों है खास, खुद मोदी से ही जानें इसका महत्व

PM Modi Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 23 मई को दो दिवसीय यात्रा के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जा रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह जापान क्यों जा रहे हैं?

नई दिल्ली। वैसे तो कांग्रेस के नेता और युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी हमेशा ही अपने विदेशी यात्रा के लिए सुर्खियों में रहते है। लेकिन पीएम मोदी को भी उनके विरोधी या यू कहें बीजेपी से विपरीत विचारधारा रखने वाले लोग अक्सर ही उनके दूसरे देशों की यात्रा को लेकर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हांलाकि, हर कोई जानता है कि पीएम मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा में जमीन-आसमान का अंतर होता है। एक तरफ जहां राहुल गांधी अपने व्यक्तिगत आनंद के लिए विदेश भ्रमण जाते हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी हिंदुस्तान की विदेश नीति को मजबूत बनाने के लिए भारत के प्रतिनिधि बनकर दूसरे देशों की यात्रा करते हैं। ये तो रही राहुल गांधी और पीएम मोदी की विदेश यात्रा में अंतर की बात। अब बात करतें हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी जापान यात्रा के बारे में।


पीएम की जापान यात्रा का महत्व

पीएम नरेंद्र मोदी 23 मई को दो दिवसीय यात्रा के लिए जापान की राजधानी टोक्यो जा रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह जापान क्यों जा रहे हैं? मोदी ने जापान यात्रा के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए बात करते हुए कहा कि वो जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान जा रहे हैं।


इसके बाद इस यात्रा पर पीएम मोदी ने विस्तार से बात करते हुए कहा कि इस यात्रा से भारत और जापान की वैश्विक साझेदारी के रिश्ते मजबूत होंगे और इसके लिए वह बेहत उत्सुक हैं। जापान में वो दूसरे क्वाड लीडर्स समिट में व्यक्तिगत तौर पर भाग लेंगे जो कि चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के फैसलों की प्रगति और समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों के बारे में भी विचारों का भी आदान-प्रदान करेंगे।