newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Government Oath Taking Ceremony Timing Changed : आखिर क्यों बदला गया दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण का समय, जानिए कब होगी सीएम के नाम की घोषणा?

Delhi Government Oath Taking Ceremony Timing Changed : 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे होने वाला शपथ ग्रहण समारोह अब उसी दिन सुबह 11 बजे होगा। दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए बहुत ही विशाल मंच और बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे होने वाला शपथ ग्रहण समारोह अब उसी दिन सुबह 11 बजे होगा। वैसे तो शपथ ग्रहण समारोह के समय को बदले जाने के पीछे बीजेपी की तरफ से कोई कारण नहीं बताया गया है मगर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुभ मुहूर्त को देखते हुए नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय में बदलाव किया गया है। वहीं सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली है कि कल यानी 19 फरवरी को शाम तक बीजेपी दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए बहुत ही विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। साथ ही पंडाल को लगाने में भी मजदूर काम कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और दिल्लीवासी भी बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे।

उधर, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आम आदमी पार्टी को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि उनके चारों बड़े नेता बुरी तरह हार गए हैं। आम आदमी पार्टी के अस्तित्व पर अब सवाल खड़ा हो चुका है। न तो इनके पास कोई विचार है, न कोई दृष्टिकोण है और न ही इनके पास दिल्ली के विकास का कोई रोडमैप था। विजेंदर गुप्ता ने कहा, मेरा मानना है कि आप नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए और उन्होंने कहां-कहां पर गलतियां की उस पर जरूर विचार करना चाहिए। अगर वो इस तरह का मंथन नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से उनके विघटन का ये भी बड़ा कारण बनेगा।