लखनऊ। माफिया राज को जड़ से खत्म करने के लिए यूपी में योगी सरकार लगातार एक के बाद एक अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि आज अतीक अहमद जैसे माफिया यह कहते नजर आते हैं कि वह मिट्टी में मिल गए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी शार्प शूटर गुलाम को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। योगी सरकार ने पिछले छह सालों में यूपी में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुए। इसमें 183 कुख्यात बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया गया।
आपको बता दें कि अबतक पुलिस की गोली लगने से 5,046 बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए। अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23,348 अपराधी पकड़े गए हैं। मुकाबले में 13 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए। सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ में सबसे अधिक मुठभेड़ मेरठ जोन में हुआ है। जिले में कुल छह सालों में 3,205 मुठभेड़ हुई है। जिसमें 64 अपराधियों का सफाया कर दिया गया वहीं, 1708 घायल हो गए। इन झड़पों में के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं 401 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5967 अपराधियों को अरेस्ट करने में कामयाब हुई।
जैसे ही झांसी में यूपी एसटीएफ और असद अहमद के बीच मुठभेड़ और फिर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी के ढेर होने की खबरें सामने आई वैसे ही सीएम योगी का पुराना वीडियो एक बाऱ फिर वायरल हुआ, इस वीडियो में माफिया को मिट्टी में मिला देने की सीएम योगी ने चेतावनी दी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब विपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा तो उन्होंने सदन में सभी माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी।
Yogi Ji Is The Best CM Of India #YogiAdityanath #मिट्टी_में_मिला_दूंगा pic.twitter.com/97EpLaxBvK
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) April 13, 2023