Connect with us

देश

Gujarat News : क्या अहमदाबाद का नाम बदलकर हो जाएगा कर्णावती? ABVP की डिमांड पर कांग्रेस ने क्या कहा ?

Gujarat News : कांग्रेस ने दावा किया कि अहमदाबाद का नाम बदलने का मुद्दा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी छात्र संगठन द्वारा उठाया जा रहा है।

Published

नई दिल्ली। हाल ही में मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया और अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि वह अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी। अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव मंगलवार को ABVP द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन के दौरान रखा गया।

आपको बता दें कि ABVP के 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित ABVP की गुजरात इकाई की सचिव युति गाजरे ने संवाददाताओं को बताया, ‘अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए यहां आयोजित एक ‘छात्र सम्मेलन’ में 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। हम मामलतदार (राजस्व अधिकारी), जिलाधिकारी, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को और जहां कहीं भी अपनी मांग रखने की हमें जरूरत दिखाई देगी तो ज्ञापन सौंपने का काम भी करेंगे।”

गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि अहमदाबाद का नाम बदलने का मुद्दा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी छात्र संगठन द्वारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद, हाल में पंचायत कनिष्ठ लिपिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल देसाई ने कहा, ‘भाजपा हर स्तर पर सत्ता में है और अगर एबीवीपी वास्तव में अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए गंभीर है तो वह इसे बिना किसी कठिनाई के पूरा कर लेगी, जैसे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ बीच बीच में करते आए हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement