![Baba Balaknath: राजस्थान के सीएम रेस में बाबा बालकनाथ हैं या नहीं?, ताजा बयान क्या संकेत दे रहा देखिए](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/12/baba-balaknath-1-1.jpg)
नई दिल्ली। राजस्थान की तिजारा सीट से अलवर के सांसद रहे बाबा बालकनाथ ने विधानसभा चुनाव जीता। इसके साथ ही ये चर्चा तेज हो गई कि बीजेपी नेतृत्व उनको राजस्थान का सीएम बना सकता है, लेकिन अब बाबा बालकनाथ ने एक्स पर जो पोस्ट किया है, उससे नई चर्चा शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। दरअसल, बाबा बालकनाथ ने अपने एक्स पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए जो लिखा है, उसका मतलब कुछ और निकल रहा है। इस पोस्ट में बाबा बालकनाथ ने लिखा है कि पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उनको जनता ने सांसद और विधायक बनाकर देश की सेवा का अधिकार दिया है। उन्होंने सभी चर्चाओं को नजरअंदाज करने के लिए भी कहा है। साथ ही बाबा बालकनाथ ने ये भी कहा है कि उनको अभी पीएम के मार्गदर्शन में अनुभव लेना है।
पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) December 9, 2023
इस बीच, जानकारी ये है कि दिल्ली आकर बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात करने वाली राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी भी राजधानी में ही हैं। वो राजस्थान वापस नहीं गई हैं। ऐसे में चर्चा इसकी है कि खुद को राजस्थान का सीएम बनाने की दौड़ में वो खुद को बनाए रखी हुई हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि वसुंधरा के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह ने कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी भी की थी और एक रिसॉर्ट में उनको रोक लिया था। हालांकि, इस मामले में न तो वसुंधरा ने कुछ कहा और न ही दुष्यंत सिंह की तरफ से कोई बयान आया है।
राजस्थान के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षक कल यानी रविवार को जयपुर जाएंगे। माना जा रहा है कि रविवार को ही राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है और इसमें नए सीएम का चुनाव होगा। कुल मिलाकर अगले हफ्ते राजस्थान में नई सरकार के शपथग्रहण की संभावना दिख रही है। अब बाबा बालकनाथ के रेस से बाहर होने के बाद बीजेपी नेतृत्व किसे सीएम का पद सौंपता है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।