newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin-Seema: ‘फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे…’ लीगल एक्शन की बात भड़की मिथिलेश भाटी, कह दी ये बात

Sachin-Seema: बीते दिन खबर आई कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के वकील एपी सिंह, मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। अब मिथिलेश भाटी खुद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात पर प्रतिक्रिया दी है। 

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा की रहने वाली मिथिलेश भाटी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। मिथिलेश भाटी वहीं हैं जिन्होंने सचिन मीणा को लप्पू और झींगुर सा बताया था। मिथिलेश भाटी ने सचिन मीणा पर दिए गए अपने ‘लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का…उससे प्यार करेगी सीमा?’ वाले डॉयलॉग पर कई मीम्स, गाने भी बनाए गए। इसके बाद भी मिथिलेश भाटी सचिन और सीमा पर लगातार बयान दे रही हैं। बीते दिन खबर आई कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के वकील एपी सिंह, मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। अब मिथिलेश भाटी खुद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात पर प्रतिक्रिया दी है।

Seema Sachin Mithilesh Bhati

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से सचिन के पास उनके रबूपूरा वाले घर पहुंची हैं तभी से उनकी पड़ोसन मिथिलेश भाटी इसका विरोध कर रही हैं। मिथिलेश भाटी लगातार सीमा को बुरा भला कह रही हैं। न सिर्फ सचिन मीणा को लेकर भी मिथिलेश भाटी ने काफी कुछ कहा। पहले मिथिलेश भाटी ने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा। इसके बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू मिथिलेश भाटी ने कहा कि, “पाव भर का सचिन है और 50 किलो की सीमा है…हाथ रख दें तो उठेंगे नहीं”। अब इन्हीं बयानों को लेकर सचिन और सीमा के वकील एपी सिंह, मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं।

Seema Haider-Sachin Meena

एक्शन की बात पर क्या बोलीं मिथिलेश भाटी

एक चैनल ने जब मिथिलेश भाटी से उनके खिलाफ होने जा रहे लीगल एक्शन पर सवाल किया तो इसपर मिथिलेश भाटी ने कहा कि मैंने किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की है। लोग मुझे लप्पी कहते हैं। ये हमारे गांव की आम बोलचाल का हिस्सा है। जिसकी टांगे पतली होती हैं उसे लप्पू सा या फिर सरकंडा कहा जाता है। सचिन का भाई भी अपनी भाभी सीमा हैदर को कतई जहर कहता है। मैंने तो मुंह में आया वो बोल दिया अब मेरी बोली 2 लाइनों को वायरल कर दिया जाए तो उसमें मेरी क्या गलती।

Sachin-Seema

इसके आगे मिथिलेश भाटी ने कहा कि ”नोटिस जब आएगा तब की तब देखी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा जेल भिजवा देंगे, फांसी लगवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, इससे ज्यादा थोड़ा न कुछ करवा पाएंगे। जेल जाना होगा तो चले जाएगे। इंसान ही जेल जाते हैं।”