newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Warning To Pahalgam Attack Terrorists : कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, पहलगाम हमले के आतंकियों को पीएम नरेंद्र मोदी की चेतावनी

PM Narendra Modi’s Warning To Pahalgam Attack Terrorists : प्रधानमंत्री बोले, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी। आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनको ढूंढेगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के कोने-कोने तक उनको खदेड़ेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज बिहार के मधुबनी में  जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा और ‘ओम शांति’ का जाप किया। इसके बाद मोदी ने मंच से आतंकियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी।

प्रधानमंत्री बोले, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी। आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनको ढूंढेगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के कोने-कोने तक उनको खदेड़ेंगे। मोदी बोले, इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने भाई खोया। किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था तो कोई मराठी, गुजराती और बिहार का लाल था। आज उनकी मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दु:ख एक जैसा है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। हर आतंकवादी को सज़ा मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मोदी बोले, मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं। बता दें कि पीएम ने सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल, पिपरा-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।