नई दिल्ली। एक तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आ रहे है तो दूसरी तरफ राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच परिणामों में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। हालांकि राज्य के भीतर एक दल ऐसा भी है जो दोनों दलों की बीच फंसे पेंच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के आलावा एक और दल है जो किंग मेकर की भूमिका अदा कर सकता है। वो दल है जेडीएस। जेडीएस के राज्य के भीतर अगर दोनों बड़े दलों के बीच पेंच फंस जाता है तो किंग मेकर बनने की संभावना है। लेकिन जेडीएस किसके पाले में जाएगी ये कहना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। नतीजे आने से पहले कर्नाटक चुनाव जेडीएस ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे सियासी हवाएं गर्म हो गई हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू होते ही कुमारस्वामी ने ये भी कहा, ”अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया…मेरे लिए कोई मांग नहीं”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मीडिया के एक सवाल के जवाब में जेडीएस के नेता कुमार स्वामी ने कहा कि पहले आप अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है। हालांकि अगले 2 से 3 घंटे का इंतजार करने की जरूरत है। मैं छोटी पार्टी वाला व्यक्ति हूं, मैं कोई मांग कैसे रख सकता हूं।
“No one contacted me till now…no demand for me”: Kumaraswamy as counting of votes begins in Karnataka
Read @ANI Story | https://t.co/RTTE06BB9d#KarnatakaElectionResults #BJP #Congress #Karnataka #JDS #Battlebegins #HDKumaraswamy pic.twitter.com/h5PbeAAmdI
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि राज्य के भीतर मुख्य रूप से अगर देखा जाए तो सियासी लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है। वहीं त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में जद (एस) किंगमेकर हो सकती है। आज शुरूआती रुझानों में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। बता दें कि इससे पहले 12 मई को वोटिंग के बाद और परिणाम के ठीक एक दिन पहले ही कर्नाटक के जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी कांग्रेस या सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन से गुरेज नहीं करने वाली है। लेकिन इसके लिए दोनों दलों के समक्ष जेडीएस की कुछ शर्तें होंगी जो उन शर्तों पर सहमत होगा सरकार में उसका समर्थन जेडीएस देगी।