
नई दिल्ली। क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन में संयोजक बनाए जाएंगे? जानकारी के मुताबिक नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के बारे में विपक्ष की मुंबई में होने वाली बैठक में फैसला हो सकता है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बेंगलुरु की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाकी नेताओं ने इसे बाद के लिए टाल दिया। एबीपी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गठबंधन का अध्यक्ष और संयोजक बनने की राह में तमाम नेताओं का नाम है। इस वजह से इस पर सोच समझकर फैसला होगा।
न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी दी है कि सोनिया गांधी को विपक्षी गठबंधन का अध्यक्ष बनाने की बात उठी थी। शरद पवार ने ये प्रस्ताव दिया था, लेकिन सोनिया गांधी ने खुद इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो गठबंधन में सबको एकजुट करने का काम करना चाहती हैं। इससे पहले विपक्ष के यूपीए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ही थीं। इससे पहले बेंगलुरु बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस पीएम पद की दौड़ में नहीं है। इसके बाद बुधवार को टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय का बयान आया था कि ऐसे में ममता बनर्जी पीएम पद का चेहरा हैं।
विपक्षी दल अब तक 2 बैठक कर चुके हैं। पहली बैठक पटना में हुई थी। उसका जिम्मा नीतीश कुमार ने संभाला था। नीतीश काफी समय से देशभर में घूम-घूमकर विपक्षी दलों को एक करने में लगे थे। हालांकि, कई दलों के नेता अभी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कांग्रेस की तरफ से कराई गई। बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक का जिम्मा उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी उठाएगी।