newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: क्या विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन में नीतीश कुमार बनाए जाएंगे संयोजक?, जानिए मीडिया में क्या है जानकारी

विपक्षी दल अब तक 2 बैठक कर चुके हैं। पहली बैठक पटना में हुई थी। उसका जिम्मा नीतीश कुमार ने संभाला था। नीतीश काफी समय से देशभर में घूम-घूमकर विपक्षी दलों को एक करने में लगे थे। हालांकि, कई दलों के नेता अभी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। इन दलों के नेताओं से भी नीतीश ने मुलाकात की थी।

नई दिल्ली। क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन में संयोजक बनाए जाएंगे? जानकारी के मुताबिक नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के बारे में विपक्ष की मुंबई में होने वाली बैठक में फैसला हो सकता है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बेंगलुरु की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाकी नेताओं ने इसे बाद के लिए टाल दिया। एबीपी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गठबंधन का अध्यक्ष और संयोजक बनने की राह में तमाम नेताओं का नाम है। इस वजह से इस पर सोच समझकर फैसला होगा।

opposition meeting 12

न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी दी है कि सोनिया गांधी को विपक्षी गठबंधन का अध्यक्ष बनाने की बात उठी थी। शरद पवार ने ये प्रस्ताव दिया था, लेकिन सोनिया गांधी ने खुद इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो गठबंधन में सबको एकजुट करने का काम करना चाहती हैं। इससे पहले विपक्ष के यूपीए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ही थीं। इससे पहले बेंगलुरु बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस पीएम पद की दौड़ में नहीं है। इसके बाद बुधवार को टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय का बयान आया था कि ऐसे में ममता बनर्जी पीएम पद का चेहरा हैं।

Opposition Meeting

विपक्षी दल अब तक 2 बैठक कर चुके हैं। पहली बैठक पटना में हुई थी। उसका जिम्मा नीतीश कुमार ने संभाला था। नीतीश काफी समय से देशभर में घूम-घूमकर विपक्षी दलों को एक करने में लगे थे। हालांकि, कई दलों के नेता अभी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कांग्रेस की तरफ से कराई गई। बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक का जिम्मा उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी उठाएगी।