अल्मोड़ा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में हिंसा करने वालों को सख्त संदेश दिया है। अल्मोड़ा में सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी में जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे। धामी ने कहा कि दंगाइयों को समझ आ जाएगा कि उन्होंने आग से खेलने की कोशिश की है। हल्द्वानी में गुरुवार को एक कथित धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर जमकर हिंसा हुई थी। हिंसा करने वालों ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को घायल किया था। थाना फूंका था। साथ ही तमाम गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 गंभीर रूप से घायल हैं। यहां हुई हिंसा के सिलसिले में राज्य सरकार ने कुमाऊं मंडल के कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मा सौंपा है।
#WATCH अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।” pic.twitter.com/wSlK4DLwb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
बनभूलपुरा में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा था। उसी वक्त अचानक पहले महिलाएं सामने आ गई थीं। जिसके बाद पुरुष सामने आए और पुलिस पर हमला बोल दिया। बारिश की तरह छतों से पत्थर फेंके गए। पेट्रोल बम से भी पुलिस पर हमला किया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने एक घर में शरण ली। उस घर को भी आग के हवाले करने की कोशिश हिंसा करने वालों ने की थी। इस मामले में पुलिस ने 3 एफआईआर दर्ज की है और 16 लोग नामजद हैं। एफआईआर में हजारों को भी हिंसा में लिप्त बताया गया है। पुलिस अब यहां दंगाइयों को पकड़ने में जुटी है। उत्तराखंड के डीजीपी ने कह दिया है कि सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अभी हल्द्वानी में हालात नियंत्रण में हैं। बनभूलपुरा के अलावा बाकी हिस्सों में कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन हालात को फिर न बिगड़ने देने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती यहां की गई है। हिंसा की साजिश रचने वालों की भी धरपकड़ की तैयारी है। नैनीताल की डीएम वंदना ने पहले ही कहा था कि हल्द्वानी में हिंसा की साजिश पहले से रची गई।