newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Assembly Election 2022: क्या रविंद्र जडेजा भी थामेंगे BJP का दामन? भगवा वस्त्र धारण कर पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे क्रिकेटर

सियासी पंडितों की मानें तो बीजेपी ने यह फैसला बहुत सोचकर समझकर लिया है। ध्यान रहे कि जड्डू की पत्नी को राजनीति का ककहरा तक मालून नहीं है। ऐसे में बीजेपी द्वारा उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का फैसला कुछ हजम नहीं हो रहा है। ध्यान रहे कि जड्डू को चुनावी मैदान में उतारने के लिए बीजेपी इस कदर बेताब थी कि पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्म सिंह जडेजा का भी टिकट काट दिया।

नई दिल्ली। कभी अपने बल्ले से अपना जौहर दिखाने वाले भारतीय किक्रेट टीम के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा जब गुजरात विधानसभा चुनाव चुनाव में भगवा अवतार में नजर आएं, तो सभी के होश फाख्ता हो गए। कभी पाश्चत्य पोशाकों से लबरेज रहने वाले जड्डू को ऐसा क्या हो गया कि उन्हें एकाएक भारतीय संस्कृति के पोशाक का चशका चढ़ा। भगवा अवतार में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। लोग इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में बतौर पाठक आपको भगवा अवतार में जड्डू कैसे लग रहे हैं। कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रवाबा जडेजा को जामनगमर उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा है।

सियासी पंडितों की मानें तो बीजेपी ने यह फैसला बहुत सोचकर समझकर लिया है। ध्यान रहे कि जड्डू की पत्नी को राजनीति का ककहरा तक मालूम नहीं है। ऐसे में बीजेपी द्वारा उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का फैसला कुछ हजम नहीं हो रहा है। ध्यान रहे कि जड्डू को चुनावी मैदान में उतारने के लिए बीजेपी इस कदर बेताब थी कि पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्म सिंह जडेजा का भी टिकट काट दिया। सियासी पंडितों की मानें तो इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि कांग्रेस ने भी यहां से जेडजा की भाभी को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

ऐसे में यह कहना तो मुनासिब ही रहेगा कि आगामी दिनों में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है और इस बीच यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि कौन किसे मात देने में सफल रहता है। वहीं, रविंद्र जडेजा आज अपनी पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने भी पहुंचे। बता दें कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव एक दिसंबर और दूसरे चरण के चुनाव पांच दिसंबर को होने जा रहे हैं। नतीजों की घोषणा आगामी सात दिसंबर को होगी। पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं और दूसरे चरण में बाकी की सीटों पर चुनाव होने हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जामनगर उत्तर में  विजयी प्रत्याशी कौन घोषित होता है। फिलहाल, सभी पार्टियों ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में गुजरात में राजनीतिक मोर्चे पर क्या स्थिति देखने को मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।