
नई दिल्ली। चीन, ब्राजील, जापान सहित कई देशों में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन आ रहे मामले डरावने हैं। चीन में हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि अंत्योष्टि स्थलों पर लंबी होती कतारों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि चीन अपने यहां के वास्तविक हालातों के बारे में जानकारी देने से गुरेज ही कर रहा है, लेकिन भारत पूर्व के भयावह अनुभवों को देखते हुए सतर्क हो चुका है। भारत उन सभी कोताहियों से दूरी बनाता हुआ नजर आ रहा है, जो कि किसी भी बड़ी मुसीबत को न्योता दे सकती है। उधर, केंद्र सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सतर्क हो चुकी है। जिसे लेकर गत बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक की।
इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समीक्षा बैठक की है, जिसमें उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए पूरा खाका तैयार करने का निर्देश दिया। बता दें, गत मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पहले से ही अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री की बैठक के बारे में सूचित कर दिया था, जिसके बाद सभी राज्यों की सरकारें भी कोरोना को लेकर सतर्क हो चुकी है।
#COVID19 | There won’t be a lockdown situation in the country since 95% of the people here are vaccinated. The immunity system of Indians is stronger than that of the Chinese…India needs to go back to COVID basics – testing, treating, tracing: Dr Anil Goyal, Indian Medical Assn pic.twitter.com/4VNiwJbBZ0
— ANI (@ANI) December 22, 2022
उधर, आज इन सभी गतिविधियों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच एडवाइजरी जारी की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि एडवाइजरी में क्या कुछ कहा गया है।
सामूहिक एकत्रितकरण से करें परहेज
आईएमए ने अपनी एडवाइजरी में चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच सामूहिक एकत्रिकरण से बचने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि शादी, सामूहिक सभा, जनसभा सहित किसी भी पब्लिक मीटिंग में शामिल होने से गुरेज करें। अगर होते भी हैं, तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें, जिससे कोरोना के कहर पर अंकुश लगाया जा सकें।
चीन से आने वाले यात्रियों को निर्देश
आईसीएमआर ने अपनी एडवाइजरी में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। हालांकि, आईसीएमआर ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंदुस्तान लोगों की प्रतिरोधक क्षमता चीनी लोगों की तुलना में अधिक प्रबल होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो भारतीय से कोरोना के खिलाफ लड़ने की क्षमता चीनियों से अधिक है। ऐसी स्थिति में भारत में चीन जैसे हालात पैदा होंगे। इसकी संभावना वर्तमान परिदृश्य में ना के बराबर है।
क्या भारत में भी लगेगा लॉकडाउन
चीन में जारी कोरोना के तांडव को ध्यान में रखते हुए अब इस बात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है कि क्या भारत में लॉकडाउन लगाया जाएगा। ध्यान रहे कि चीन के कई बड़े शहर वर्तमान में लॉकडाउन की जद में हैं, जिसका जवाब खुद आईसीएमआर ने अपने गाइडलाइन में दे दिया है। आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में लॉकडाउन जैसा कदम उठाने की स्थिति पैदा नहीं होगी, क्योंकि पूर्व में कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सामना करने के बाद भारतीयों की प्रतिरोधक क्षमता चीनियों से ज्यादा मजबूत हो चुकी है।
केंद्र कर सकता है राज्यों को एडवाइजरी जारी
इसके अलावा चीन में जारी कोरोना के तांडव के बीच खबर है कि केंद्र सरकार न राज्यों को एडवाइजरी जारी कर सकता है। हालांकि, वर्तमान में ऐसी कोई भी स्थिति पैदा नहीं हुई है, लेकिन पूर्व में अर्जित हुए कटु अनुभवों के दृष्टिगत केंद्र सरकार आगामी दिनों में राज्यों को एडवाइजरी जारी कर सकती है।