नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन की चर्चा देशभर में हैं। अवैध निर्माण को गिराने के लिए यूपी की तर्ज पर अब अलग अलग प्रदेशों में भी प्रशासन द्वारा आजकल बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। मगर बुलडोजर एक्शन को लेकर राजस्थान में कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल राजस्थान की एक महिला एडीएम बुलडोजर दस्ते के साथ एक किसान के घर को गिराने पहुंची थीं। आरोप है कि कृषि भूमि पर उस किसान ने अनाधिकृत तरीके से घर बना लिया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने लगे। तभी गुस्से में आकर महिला एसडीएम ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का दे दिया जिससे वो गिर पड़ा। तभी उसके घर की एक महिला जिसने घूंघट किया हुआ था आई और उसने बाल पकड़कर महिला एसडीएम को पीटना शुरू कर दिया।
ये वीडियो कल का है और टोडाभीम(राजस्थान) का बताया जा रहा है और इसमें ओरेंज कलर सूट में दिख रही महिला SDM टोडाभीम बताई जा रही है, जो कि एक किसान की खातेदारी भूमि में बने मकान को तोड़ने के लिए आई हुई है।
हालांकि इस मामले में सच्चाई क्या है ये तो पता नहीं लेकिन जब प्रशासन द्वारा… pic.twitter.com/m7Q46jIwFm
— Rp Sattawan (@Rp_Sattawan) September 13, 2024
जब तक पुलिस कर्मी महिला एसडीएम को बचाने दौड़े तब तक उनकी अच्छी खासी पिटाई हो चुकी थी। यह पूरा मामला राजस्थान के गंगापुर सिटी के टोडाभीम नांद के कला गांव का बताया जा रहा है। एसडीएम जिनके साथ मारपीट हुई उनका नाम सुनीता मीणा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर लोग अपने-अपने अनुसार कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस घटना में एसडीएम की गलती निकाल रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि एक अधिकारी के साथ इस तरह मारपीट नहीं की जानी चाहिए। आशीष महेश्वरी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, राजस्थान आजकल अफसर भी खुद को भगवान समझने लगे हैं, रिटायरमेंट के बाद चाहे कोई इनका फोन तक न उठाए। वहीं राधे मीणा नाम के एक दूसरे यूजर का कहना है कि यह गलत है इस तरह ग्रामीणों पर रौब नहीं जमाना चाहिए और ना ही ग्रामीणों को कानून को हाथ में लेना चाहिए।