newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Woman With Pistol Arrested In Vaishno Devi Shrine: माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में पिस्टल लेकर पहुंची महिला गिरफ्तार, खुद को बताया दिल्ली पुलिस का कर्मचारी

Woman With Pistol Arrested In Vaishno Devi Shrine: रियासी के एसएसपी परमिंदर सिंह के मुताबिक बीती 14 और 15 मार्च 2025 की दरम्यानी रात ज्योति गुप्ता पिस्टल लेकर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन पहुंची थी। पिस्टल का लाइसेंस एक्सपायर होने के कारण ज्योति गुप्ता को रियासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर स्थित थाने में ज्योति गुप्ता के खिलाफ शस्त्र एक्ट में केस दर्ज किया गया है। ये जांच की जा रही है कि वो पिस्टल लेकर मंदिर क्यों आई थी।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वो पिस्टल लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंची थी। गिरफ्तार महिला का नाम ज्योति गुप्ता है। बताया जा रहा है कि ज्योति गुप्ता दिल्ली पुलिस में काम करती है। रियासी के एसएसपी परमिंदर सिंह के मुताबिक श्रद्धालुओं की जांच के दौरान ज्योति गुप्ता के पास पिस्टल बरामद की गई। इस पिस्टल का लाइसेंस ज्योति से मांगा गया। दिल्ली पुलिस में कर्मचारी होने की बात करने वाली ज्योति गुप्ता ने मांगे जाने पर पिस्टल का लाइसेंस दिखाया, लेकिन वो एक्सपायर हो चुका था।

एसएसपी परमिंदर सिंह के मुताबिक बीती 14 और 15 मार्च 2025 की दरम्यानी रात ज्योति गुप्ता पिस्टल लेकर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन पहुंची थी। पिस्टल का लाइसेंस एक्सपायर होने के कारण ज्योति गुप्ता को रियासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर स्थित थाने में ज्योति गुप्ता के खिलाफ शस्त्र एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अभी ये छानबीन की जा रही है कि ज्योति गुप्ता आखिर पिस्टल लेकर श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर क्यों पहुंची थी। रियासी पुलिस ये जांच भी कर रही है कि आखिर ज्योति गुप्ता को क्यों नहीं पता चला कि पिस्टल का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है।

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी तादाद में भक्त आते हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर को आतंकियों से भी खतरा है। इसी वजह से वहां आने वाले श्रद्धालुओं की सख्ती से चेकिंग की जाती है। अन्य धार्मिक स्थलों की तरह ही माता वैष्णो देवी मंदिर में किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर रोक है। सवाल ये उठ रहा है कि एक्सपायर लाइसेंस के साथ दिल्ली पुलिस की कर्मचारी बताई जा रही ज्योति गुप्ता मंदिर के भवन तक आखिर कैसे पहुंच गई? क्या उसे हथियार न ले जाने के नियम का पता नहीं था?