newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस महिला विधायकों ने सीएम गहलोत को बांधी राखी, इस शुभ अवसर की दी बधाई

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस विधायकों ने बाड़ाबंदी में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। जैसलमेर के रेतीले धोरों में स्थित लग्जरी होटल सूर्यगढ़ में महिला विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को राखी बांधी।

जैसलमेर। प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस विधायकों ने बाड़ाबंदी में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। जैसलमेर के रेतीले धोरों में स्थित लग्जरी होटल सूर्यगढ़ में महिला विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को राखी बांधी। सबसे पहले मंत्री ममता भूपेश ने सीएम अशोक गहलोत को राखी बांधी। उसके बाद सभी महिला विधायकों ने एक एक करके सीएम को राखी बांधी। वहीं कई विधायकों की बहनें भी राखियां बांधने होटल पहुंची।

gehlot

 

कई विधायकों की बहनें भी पहुंची होटल

होटल में दोपहर में मंत्री ममता भूपेश के बाद विधायक गंगा देवी, कृष्णा पूनिया, शकुंतला रावत, सफिया जुबेर और जाहिदा खान सहित बाड़ेबंदी में मौजूद सभी महिला विधायकों ने सीएम गहलोत को राखी बांधी। वहीं कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को राखी बांधी। दूसरी तरफ बाड़ेबंदी में बंद कई विधायकों की बहनें भी होटल में राखियां बांधने पहुंची।

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे की बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए के लिये सुबह सूर्यगढ़ होटल पहुंची। उनके साथ रूपाराम की बेटी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी आई। उनके अलावा बीटीपी विधायक राजकुमार रौत की बहन भी राखी लेकर सूर्यगढ़ होटल पहुंची।

सीएम ने ट्वीट करके दी बधाई

रक्षाबंधन के मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है। कलाई पर बंधा रक्षासूत्र हमें सदैव बेटियों एवं बहनों के सम्मान, सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को ‘फ्री’ यात्रा का गिफ्ट दिया है। महिलायें आज रात 12 बजे तक रोडवेज और एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं।