नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या में जब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रहने वाली उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी से मुलाकात की। वह उनके घर पर गए और मीरा माझी के परिवार से बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनके यहां चाय भी पी थी। पीएम मोदी ने मीरा मांझी व उनके परिवार को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था। इसके बाद आज प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मीरा मांझी के घर पर एक लेटर और कुछ उपहार भी भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के लिए उपहार भी भेजे। इसमें एक चाय-सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक और बहुत कुछ शामिल है।
अयोध्या दौरे पर मीरा मांझी से मिले थे प्रधानमंत्री मोदी परिवार से की थी बात
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या के इंटरनेशनल महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था इसके साथ ही उन्होंने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी उज्जवला योजना और कई सरकारी योजनाओं की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बड़े ही सहज ढंग से मीरा मांझी के परिवार से बातचीत की थी। उनके बच्चों की शिक्षा के बारे में भी तमाम सवाल पूछे थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा के घर जाकर चाय पीकर एक बड़ा संदेश भी दिया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिया मीरा मांझी को निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मुलाकात के दौरान मीरा मांझी से सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने मीरा और उनके परिवार को 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए भी आमंत्रित किया था। इस पर मीरा ने हंसकर हामी भर दी थी। अब इसी सिलसिले में पीएम की तरफ से एक लेटर लिखकर मीरा को भेजा गया है। और इसके साथ ही उनके आवास पर तमाम तरह के गिफ्ट भी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भेजे गए है।