newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

XUV 700 Submerged In Underpass Filled With Rain Water : फरीदाबाद में बारिश के पानी से भरे अंडरपास में डूबी कार, दो लोगों की मौत

XUV 700 Submerged In Underpass Filled With Rain Water : इस हादसे में मरने वालों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। पुण्यश्रेय गुरुग्राम सेक्टर 31 में स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर और विराज कैशियर थे। ऐसा बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि अंडरपास में इतना पानी भरा होगा कि एक्सयूवी 700 जैसी बड़ी कार पूरी तरह डूब जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बारिश के पानी से भरे एक रेलवे अंडर ब्रिज में कार डूब गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। इस हादसे में मरने वालों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। पुण्यश्रेय गुरुग्राम सेक्टर 31 में स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर और विराज कैशियर थे। ऐसा बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि अंडरपास में इतना पानी भरा होगा कि एक्सयूवी 700 जैसी बड़ी कार पूरी तरह डूब जाएगी।

जैसे ही इन्होंने कार वहां से निकालने का प्रयास किया, कार पानी में समाती चली गई और उसमें पानी भरने लगा। इस कारण से कार का ऑटोमेटिक सेफ्टी सिस्टम खराब हो गया और कार अनलॉक नहीं हो पाई। जिसके चलते पुण्यश्रेय और विराज कार के अंदर फंस गए। लाख कोशिश के बावजूद दोनों बाहर नहीं आ सके और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कार में सवार दोनों लोग नशे में थे। कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की मगर कार रुक नहीं पाई और अंडरपास में भरे पानी में चली गई।

रात में जब बैंक मैनेजर की पत्नी ने उनको फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद कैशियर विराज को फोन किया तो उसका फोन भी बंद आया। तब बैंक की पत्नी ने साथ काम करने वाले किसी अन्य को बात बताई और ये लोग रात में उनकी तलाश के लिए निकले। जब एक जगह उनको काफी पुलिस नजर आई तो उन्होंने जानकारी की तब बैंक मैनेजर की पत्नी को घटना के बारे में पता चल सका। बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।