newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Class 10th & 12th Results 2025 : यश प्रताप सिंह ने 10वीं और महक जायसवाल ने 12वीं कक्षा में किया टॉप, यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित

UP Board Class 10th & 12th Results 2025 : स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि 12वीं कक्षा में इस बार दूसरे नंबर पर चार स्टूडेंट्स हैं जिनमें से तीन छात्राएं हैं। अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, कौशांबी की अनुष्का सिंह और प्रयागराज की शिवानी सिंह प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे। इन सभी के 96.80 फीसदी अंक हैं। वहीं इटावा की मोहिनी ने 96.40 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं में जालौन के छात्र यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। यश ने 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल पूरे प्रदेश में अव्वल आई है। महक ने 97.20 फीसदी अंक अर्जित कर झंडा गाड़ा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 90.11, और कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा।

हाईस्कूल टॉपर यश प्रताप सिंह जालौन जनपद के उमरी में स्थित श्रीमती रसकेंद्रीय देवी इंटर कालेज में पढ़ते हैं। वहीं इंटरमीडिएट की टॉपर महक प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। खास बात यह है कि 12वीं कक्षा में इस बार दूसरे नंबर पर चार स्टूडेंट्स हैं जिनमें से तीन छात्राएं हैं। अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, कौशांबी की अनुष्का सिंह और प्रयागराज की शिवानी सिंह प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे। इन सभी के 96.80 फीसदी अंक हैं। वहीं इटावा की मोहिनी ने 96.40 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि 10वीं और 12वीं के प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स स्टूडेंट्स का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तीर्ण होने वाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है। साथ ही सफल ना हो पाने वाले स्टूडेंट्स को संदेश दिया है कि विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है। हाईस्कूल में छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत  86.66 और छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 93.87  रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 76.60 फीसदी छात्र और 86.37 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इनमें से हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटर में 2698446 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।