newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Election: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की पुष्टि

MP Election वहीं, बात अगर मध्य प्रदेश चुनाव की करें, तो अब बीजेपी प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है। गौर करने वाली बात है कि इन दोनों ही सूचियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं है, जबकि कई विधायकों और सांसदों के नाम दर्ज हैं। अब देखना होगा कि जब पार्टी तीसरी सूची जारी करती है, तो उसमें सिंधिया का नाम दर्ज होता है की नहीं?

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसे लेकर अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी अपनी चुनावी सभाओं से सूबे की जनता को रिझाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब यह कोशिश कितनी सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की चाची यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया वर्ष 1998 से लगातार चुनाव जीतती हुई आ रही है। इससे पहले वे शिवपुरी से भी सांसद रह चुकी हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में उनके पास स्पोर्ट्स, टेकनिकल एजुकेशन, स्किल डेवेलपमेंट एंड एमप्लॉयमेंट मंत्रालय की जिम्मेदारी है। उनके चुनाव ना लड़ने के फैसले से अवगत होने के बाद उनके प्रशंसक हतप्रभ हैं। वहीं, बात अगर मध्य प्रदेश चुनाव की करें, तो अब तक बीजेपी प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है। गौर करने वाली बात है कि इन दोनों ही सूचियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं है, जबकि कई विधायकों और सांसदों के नाम दर्ज हैं। अब देखना होगा कि जब पार्टी तीसरी सूची जारी करती है, तो उसमें सिंधिया का नाम दर्ज होता है की नहीं?

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। उन्हें शिवपुरी से टिकट दिए जाने की चर्चा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। जहां वो पार्टी नेताओं के साथ चुनाव के संदर्भ में बैठक आगामी रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में सियासी परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।