नई दिल्ली। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। केदारधाम में खराब मौसम को देखते हुए धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण को 8 मई तक के लिए रोका गया है। इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिन तक मौसम के भी खराब रहने की संभावना है। जिसकी वजह से उत्तराखंड सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है। केदारधाम में कपाट 25 अप्रैल के दिन खुले थे इसके बाद से 4 मई तक करीब एक लाख बीस हजार से अधिक शृद्धालु अबतक दर्शन कर चुके हैं। इससे पहले केदारधाम के नजदीक यात्रा मार्ग पर गुरुवार शाम को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन के लिए बंद किया गया था।
Uttarakhand | Kedarnath Dham yatra route closed for movement after a fragment of Bhairav glacier broke off. The administration asks the pilgrims to take precautions. pic.twitter.com/BF4heC9TdW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग विगत सायं को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु बंद हो गया था। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है जो कि पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए ही यात्रा मार्ग खोल दिया गया था किन्तु 2 बजकर 25 मिनट पर भैरों ग्लेशियर पर दुबारा ग्लेशियर टूटने के कारण यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु पूर्णतः बंद हो गया है l
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर सुरक्षित रहें l उन्होंने यह भी कहा कि जो यात्री हैली सेवा से दर्शन करना चाहते हैं वो हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं l उन्होंने यात्रा मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एन डी आर एफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें l