नई दिल्ली। साल 2024 जल्द ही दस्तक देने वाला है। 2023 में बहुत कुछ ऐसा भी हुआ जिसने इंटरनेट की दुनिया में तलहका मचा दिया और लोगों को दिलों पर अपनी खास जगह भी बनाई। इस साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फनी वीडियो वायरल हुए। वहीं कुछ ऐसे बयान भी सुनने को मिले। जिसका जादू आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारों में खूब सिर चढ़कर बोला। इन फनी वीडियो और बयानों के मीम्स भी खूब वायरल हुए। इस खबर में आपको इस साल के वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जो अभी भी वायरल हो रहे है। इन वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया भी। सबसे पहले बात करते है मिथिलेश भाटी की। जो अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में छा गई।
दरअसल पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा को पबजी खेलते हुए प्यार हो गया था। इसके बाद सीमा पाकिस्तान छोड़कर अपने प्यार के लिए भारत आ पहुंची थी। सचिन और सीमा हर जगह सुर्खियों में छा गए थे। वहीं सचिन मीणा की पड़ोसी में रहने वाली मिथलेश भाटी ने उस पर गुस्सा जाहिर किया। मिथलेश भाटी ने सचिन को लप्पू और झिंगुर बोल दिया था। इसके बाद मिथलेश भाटी रातों-रात चर्चा का केंद्र बन गई। आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटी ने उनके इस वीडियो क्लिप का इस्तेमाल किया।
Just looking like a wow
जसमीन कौर को भला आजकल कौन नहीं जानता है। दरअसल महिलाओं के कपड़ों को प्रमोट करने के लिए जसमीन कौर ने एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने ‘Just looking like a wow’ पंक्ति का यूज किया था, लेकिन दिल्ली की रहने वाली जसमीन को खुद नहीं पता था कि उनका वीडियो इंटरनेट इस कदर तहलका मचाएगा कि वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन भी बन जाएंगी। इतना ही नहीं कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनके वीडियो पर रिक्रिएट भी किया।
इसके अलावा इंटरनेट एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रिपोर्टर बच्चे से फेवरेट सब्जेक्ट को लेकर सवाल करता है जिसमें पर बच्चा बैंगव बोल देता है। ये वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपना नाम आदित्य और कक्षा 6 का स्टूडेंट बताता है। इसके अलावा कविता कौन सी याद है इस पर बच्चा 55 बोल देता है।
बीतें कुछ दिनों से इंटरनेट पर मोए-मोए वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें यूजर्स किसी भी कंटेंट को बनाकर उसमें मोए-मोए गाने को जोड़ दे रहे है। रील से लेकर लोगों की जुबां तक मोए-मोए गाने ने कदर काट रखा है।
इस साल दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए। जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला 19 साल की रिदम नाम की लड़की था। दरअसल लड़की दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान इतने छोटे कपड़े पहनकर आती है कि लोगों ने उसकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी थी।