Punjab: ‘ये पब्लिक है सब जानती है’, खुल गई AAP की पोल, मान सरकार ने लोकप्रियता के लिए विज्ञापन में फूंके इतने करोड़ रुपए

Punjab: उधर, कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 3 महीने में 9 हजार करोड़ का कर्जा लिया। केवल अप्रैल महीने में सरकारी की पब्लिसिटी और विज्ञापनों पर 24.40 करोड़ खर्च कर दिए। पंजाब की किसी महिला को अभी तक 1 हजार रुपए महीना नहीं दिया। बिजली-पानी पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई।

सचिन कुमार Written by: June 18, 2022 4:48 pm
bhagwant maan

नई दिल्ली। एक करोड़ नहीं, दो भी नहीं, तीन भी नहीं,चार भी नहीं,  पांच भी नहीं, बल्कि 24 करोड़ रुपए पंजाब की आम आदमी पार्टी ने खर्च कर दिए।  चलिए, अब कर दिए सो कर दिए, लेकिन अगर यह 24 करोड़ रुपए , सूबे के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए, रोजगार के लिए, युवाओं के लिए या किसानों के लिए किए होते, तो आज हम इस रिपोर्ट में भगवंत मान की सरकार के नाम तारीफों के पुल बांध रहे होते, लेकिन नहीं, आज हम इस रिपोर्ट में ऐसा नहीं करेंगे, बल्कि आज हम इस रिपोर्ट में लगाएंगे पंजाब की आप सरकार की जमकर क्लास है, वो इसलिए, क्योंकि पंजाब सरकार ने ये 24 करोड़ रुपए, सूबे के विकास के लिए नहीं, बल्कि अपनी लोकप्रियता के लिए खर्च कर दिए। अपनी मशहूरी के चक्कर में आप सरकार ने 24 करोड़ रुपए विज्ञापन में फूंक डाले हैं। इसका खुलासा सूचना के अधिकार से प्राप्त हुआ है, जिसके बाद आप सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने भगवंत मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  आइए, हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
bhagwant maan

जानें किसने कैसे साधा आप सरकार पर निशाना

बता दें कि कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेहरा ने आरटीआई की कॉपी भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आप सरकार का पूरा काला खिट्ठा खोलकर रख दिया है। उन्होंने आगे कहा कि खैहरा ने कहा कि वन MLA, वन पेंशन से सरकार एक साल में सिर्फ 8 करोड़ बचाएगी और यहां एक महीने में इतना खर्च कर दिया। खैहरा ने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान सेल्फ प्रमोशन के लिए लोगों के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उधर, कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 3 महीने में 9 हजार करोड़ का कर्जा लिया। केवल अप्रैल महीने में सरकारी की पब्लिसिटी और विज्ञापनों पर 24.40 करोड़ खर्च कर दिए। पंजाब की किसी महिला को अभी तक 1 हजार रुपए महीना नहीं दिया। बिजली-पानी पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई। सिरसा ने कहा कि CM भगवंत मान जवाब दें कि जब कोई काम नहीं किया तो प्रचार किस बात का? यह इंकलाब नहीं, केजरीवाल का दिल्ली मॉडल है।

बहरहाल, जिस तरह से पंजाब  की आप सरकार ने 24 करोड़ रूपए विज्ञापन के नाम पर फूंक दिए हैं, उसे लेकर अब भगवंत मान की सरकार निशाने पर आ  चुकी है। वहीं, कांग्रेस समेत बीजेपी की ओर आप को निशाने पर लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति  में यह पूरा मसला  क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Latest