नई दिल्ली। मौसम विभाग ने और कई दिन तक बारिश की भविष्यवाणी और अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है। यानी यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की बात कही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ, गोवा और कोंकण, तेलंगाना व तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान के पूर्वी इलाकों, ओडिशा में भी तमाम जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने गुजरात में रविवार तक तूफान की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है। वहीं, बिहार के किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड के नैनीताल, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून पूरे देश पर छाया हुआ है और सक्रिय भी है। इसी वजह से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस साल औसत से ज्यादा मॉनसून की बारिश की संभावना पहले ही जता दी थी। जून में हालांकि औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई और जुलाई के मध्य तक 6 राज्यों में कम ही बारिश देखी गई। वहीं, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के साथ कई राज्यों में बहुत भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा। केरल के वायनाड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाओं में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है।