newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana : हरियाणा में उपचुनाव की घोषणा के बाद सियासत गर्म, योगेश्वर दत्त ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कही ये बात

Haryana: योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने सोमवार को अपने गांव भेसवाल कलां में जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इसे उपचुनाव के लिए योगेश्वर की दावेदारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री (Bhupendra Hooda) पर निशाना पर साधा।

सोनीपत। हरियाणा (Haryana) में उपचुनाव की घोषणा (By-Election Announcement) हो चुकी है। जिसके बाद राज्य की सियासत गर्म है। भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Hooda) के बीच बयानों का वार शुरू हो गया है। दरअसल, योगेश्वर दत्त ने सोमवार को अपने गांव भेसवाल कलां में जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इसे उपचुनाव के लिए योगेश्वर की दावेदारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना पर साधा।

क्या कहा योगेश्वर ने

जनसभा के दौरान योगेश्वर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने निशाने पर लिया। योगेश्वर ने हुड्डा के पिछले हफ्ते पहले किए उस हमले का जवाब दिया जिसमें उन्होंने योगेश्वर दत्त के राजनीति में आने पर सवाल खड़े किए थे। योगेश्वर ने कहा कि अगर राजनीति गलत है तो उनका (भूपेंद्र सिंह हुड्डा का) परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में क्यों है?

योगेश्वर दत्त ने कहा कि राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए हैं। योगेश्वर ने कहा कि कुछ चीजें राजनीति में आने के बाद ही हो सकती हैं। खेल और शिक्षा सुधार, बिजली-पानी की समस्या का समाधान और किसानों के हक की लड़ाई राजनीति में आने के बाद ही लड़ी सकती है।

क्या कहा हुड्डा ने

दरअसल हुड्डा ने कहा था कि योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक में पदक जीतकर अच्छा काम किया तो हमने उन्हें डीएसपी बनाया। बतौर खिलाड़ी उनके सम्मान में ऐसा किया। खिलाड़ियों का काम खेल होता है राजनीति नहीं।