
लखनऊ। सपा के चीफ और यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव के बयान को दोहराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सपा के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। मुलायम सिंह ने बयान दिया था कि लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। इसी बयान को आधार बनाकर योगी ने विधानसभा में कानून और व्यवस्था के मसले पर कहा कि ये बीजेपी की सरकार है। इस सरकार में अपराधियों को लड़के हैं, गलती हो जाती है कहकर छोड़ा नहीं जाता है। बता दें कि मुलायम सिंह ने ये बयान रेप करने वाले युवाओं के मसले पर दिया था। इसे बीजेपी हमेशा मुद्दा बनाती रही है।
तो आखिर योगी ने मुलायम सिंह के बयान को आधार क्यों बनाया? दरअसल, अखिलेश यादव ने विधानसभा में कानून और व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रयागराज, ललितपुर और सिद्धार्थनगर में बीते दिनों हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया था। अखिलेश ने आरोप लगाया था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी नंबर एक है और योगी सरकार ऐसे मसलों पर संवेदनहीन है। अखिलेश ने ये भी कहा था कि यूपी में थानों में अराजकता होती है। पुलिस ने महिला की हत्या के बाद किसी और को फंसा दिया। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के साथ खड़ा है और दबिश की जगह दबंगई की जाती है।
अखिलेश के इस आरोप के बाद जवाब देने खड़े हुए सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के दौरान और बाद में कुछ लोगों ने माहौल खराब कर दिया। उन सभी पर काबू पाया गया। रामनवमी पर 7 राज्यों में दंगे हुए, लेकिन यूपी में कुछ नहीं हुआ। धर्मस्थलों से माइक उतारे गए। माफिया की 2000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई। पहले हर चीज को वोट बैंक के नजरिए से देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। योगी ने कहा कि अपराध को माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सपा हमेशा अराजकता करने वाले अपराधियों के साथ खड़ी है। जनता ने हमें दोबारा सत्ता सौंपी, क्योंकि हमने सुशासन और सुरक्षा दी।