newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Cabinet Decision: यूपी में अब बनेगा 6 लेन का विंध्य एक्सप्रेस-वे, कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी देने के बाद मंत्रियों समेत सीएम योगी ने महाकुंभ में किया स्नान

UP Cabinet Decision: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद विकास का रथ तेजी से दौड़ाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है।

प्रयागराज। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद विकास का रथ तेजी से दौड़ाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। विंध्य एक्सप्रेस-वे का निर्माण मिर्जापुर से प्रयागराज तक होगा। विंध्य एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे तक एक लिंक एक्सप्रेस-वे को भी योगी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है। ये लिंक एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से बारा तक बनेगा।

योगी कैबिनेट ने इसके साथ ही हाथरस, बागपत और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम की तरफ से बॉण्ड जारी करने को भी योगी सरकार की कैबिनेट ने मंजूर किया है। प्रयागराज को और महत्व देते हुए यहां नया कैपिटल रीजन बनाने का एलान भी योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैबिनेट ने महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की। इनमें यूपी एयरोस्पेस और रक्षा व रोजगार देने से संबंधित मामले भी शामिल हैं। इस पर अब 5 साल बाद फिर से नई नीति बनाई जाने वाली है। योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ कुंभ में भी डुबकी लगाई।

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में टाटा ग्रुप के सहयोग से प्रदेश में 62 नए आईटीआई बनाने को भी मंजूरी मिली है। अभियोजन निदेशालय की स्थापना को भी यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी। बलरामपुर में केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को अब राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बनाया जाएगा। वाराणसी से सोनभद्र को बरास्ता चंदौली जोड़ने, प्रयागराज में यमुना नदी पर नया पुल बनाने को भी योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इस तरह प्रयागराज महाकुंभ स्थल जाकर वहां कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने यूपी के और विकास की राह प्रशस्त कर दी।