
लखनऊ। सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त जवाब दिया है। योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी में पहले दंगे होते थे। कर्फ्यू लगता था। अब न दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगता है। योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने यूपी में कांवड़ यात्रा के बारे में कहा कि पहले कुछ लोगों को बुरा न लगे, इसलिए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी जाती थी। जबकि, सनातन धर्म को मानने वाले ऐसा काम नहीं करते कि किसी को खराब लगे। उन्होंने और क्या कहा, ये सुनिए।
“हम यहां भजन गाने नहीं आए हैं…”, CM योगी ने बताया अधिकारियों को कैसे दिया था कांवड़ यात्रा शुरू करने का आदेश #ATVideo #YogiAdityanath (@ARPITAARYA) pic.twitter.com/A90ZJ3BUZQ
— AajTak (@aajtak) March 28, 2024
योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले 2017 में यूपी में सरकार बनाई थी। सरकार गठन के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने यूपी के अफसरों को बुलाकर अहम बैठक की थी। इस बैठक में योगी ने सभी अफसरों को निर्देश दिया था कि यूपी में सभी अराजक तत्वों, गुंडे-बदमाशों और माफिया पर कार्रवाई की जाए। सांप्रदायिक हिंसा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश योगी ने दिए थे। इस पर अफसरों ने तत्काल कदम उठाया। तमाम बड़े इनामी बदमाश मुठभेड़ों में मारे गए। कई ने जमानत रद्द कराकर जेल की शरण ली। वहीं, कुछ जगह उपद्रवियों ने सांप्रदायिक हिंसा करने की कोशिश की। ऐसे तत्वों पर भी सीएम योगी ने बुलडोजर एक्शन लिया। उनसे संपत्ति की क्षति पूरी करने के लिए वसूली भी की। ऐसे में यूपी में माहौल शांत हो गया।
यूपी में योगी सरकार के दौर में हिंसा की कोई भी बड़ी वारदात अब तक न होने से चारों ओर लोग सुकून से रह रहे हैं। योगी लगातार खुद ही पूरे प्रदेश पर नजर रखते हैं। जनता के हित के लिए वो काम करते हैं। जनता दरबार लगाकर सभी की दिक्कतों को सुनते और उनका हल निकलवाते हैं। यहां तक कि कोरोना फैलने के समय भी योगी ने यूपी के तमाम जिलों में जाकर खुद व्यवस्था देखी थी। इस वजह से उनको भी कोरोना हो गया था। योगी आदित्यनाथ फिर भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे। उन्होंने अपने आवास पर ही इलाज कराया। योगी ने यूपी की जनता के हित में दिन और रात एक कर रखा है। यहां तक कि जनता की भलाई के लिए अपने पूर्वाश्रम के पिता के निधन पर भी वो घर नहीं गए थे।