
लखनऊ। लॉक डाउन 3 के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लॉक डाउन 3 में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नही दी जाएगी। इसके लिए धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित किया जाएगा। योगी ने इसके लिए सभी जिले के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए।
सीेएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को हर हाल में सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-3 के संबंध में भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रुपेण पालन किया जाएगा। राज्य सरकार रविवार तक जिलों को गाइडलाइंस भेज देगी। उन्होंने प्रदेश में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों को घर भेजने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने नवोदय विद्यालय में रह रहे बच्चों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उनको उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी जिलों में मंडियों के संचालन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। मंडियों को सुबह से शाम तक चलाया जाए ताकि अचानक ज्यादा भीड़ न पहुंचे।
सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राशन, किराना, दवा की दुकानों पर अधिक भीड़ न लगने पाए। क्वारंटीन केंद्रों में फागिंग व सैनिटाइजेशन कराया जाए। गांवों में निगरानी कमेटी बनाई जाएं, जिनमें नेहरू युवा केंद्र, पीआरडी एनसीसी, एनएसएस, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शामिल किया जाए।