newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 3 के लिए योगी ने लिया ये बड़ा फैसला, धर्मगुरुओं से संवाद के जरिए होगी कार्यवाही

लॉक डाउन 3 के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लॉक डाउन 3 में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नही दी जाएगी। 

लखनऊ। लॉक डाउन 3 के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लॉक डाउन 3 में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नही दी जाएगी।  इसके लिए धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित किया जाएगा। योगी ने इसके लिए सभी जिले के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

Yogi adityanath

सीेएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को हर हाल में सफल बनाना होगा।  उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-3 के संबंध में भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रुपेण पालन किया जाएगा। राज्य सरकार रविवार तक जिलों को गाइडलाइंस भेज देगी। उन्होंने प्रदेश में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों को घर भेजने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने नवोदय विद्यालय में रह रहे बच्चों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उनको उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी जिलों में मंडियों के संचालन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। मंडियों को सुबह से शाम तक चलाया जाए ताकि अचानक ज्यादा भीड़ न पहुंचे।

Yogi Adityanath

सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राशन, किराना, दवा की दुकानों पर अधिक भीड़ न लगने पाए। क्वारंटीन केंद्रों में फागिंग व सैनिटाइजेशन कराया जाए। गांवों में निगरानी कमेटी बनाई जाएं, जिनमें नेहरू युवा केंद्र, पीआरडी एनसीसी, एनएसएस, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शामिल किया जाए।